फिलहाल महंगे नहीं होंगे अमेरिकी बादाम, अखरोट और काजू
सरकार ने अमेरिका के 29 उत्पादों के आयात पर शुल्क लगाने की समयसीमा दूसरी बार बढ़ाकर दो नवंबर कर दी है. भारत ने बादाम, अखरोट, काजू एवं दालों समेत 29 अमेरिकी उत्पादों के आयात पर चार अगस्त को शुल्क लगाने की घोषणा की थी.
भारत ने अमेरिकी वस्तुओं पर प्रस्तावित शुल्क को टाल दिया है.
भारत ने अमेरिकी वस्तुओं पर प्रस्तावित शुल्क को टाल दिया है.
सरकार ने अमेरिका के 29 उत्पादों के आयात पर शुल्क लगाने की समयसीमा दूसरी बार बढ़ाकर दो नवंबर कर दी है. भारत ने बादाम, अखरोट, काजू एवं दालों समेत 29 अमेरिकी उत्पादों के आयात पर चार अगस्त को शुल्क लगाने की घोषणा की थी. बाद में इसे 18 सितंबर तक के लिए टाल दिया गया था. राजस्व विभाग ने सोमवार रात जारी अधिसूचना में कहा कि अब ये शुल्क दो नवंबर से प्रभावी होंगे.
भारत ने यह निर्णय अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा आयातित इस्पात एवं एल्यूमिनियम पर नौ मार्च को शुल्क लगाने की घोषणा के जवाब में लिया था. दोनों देशों के वरिष्ठ अधिकारी व्यापार समझौता करने के लिए बातचीत कर रहे हैं. उल्लेखनीय है कि दोनों देशों के बीच का व्यापार संतुलन भारत के पक्ष में है. वित्त वर्ष 2017-18 में भारत ने जहां अमेरिका को 47.9 अरब डॉलर का निर्यात किया था वहीं अमेरिका से आयात 26.7 अरब डॉलर का था.
04:31 PM IST