GST New Rates: आज से पैकेज्ड फूड आइटम महंगे, डेयरी प्रोडक्ट, आटा, दाल समेत इन चीजों के बढ़े दाम
GST New Price: आज से पैकेज्ड फूड समेत इन चीजों पर जीएसटी की दरों को बढ़ा दिया गया है,जिसके बाद ये सामान पहले के मुकाबले और महंगे हो जाएंगे.
GST New Price: आज से आम जनता के लिए महंगाई घरेलू सामानों से लेकर हॉस्पिटल के बेड और होटल के कमरे तक हो जाएगी. वित्त मंत्रालय ने जीएसटी की दरों को बढ़ाने का फैसला लेते हुए कुछ सामानों पर जीएसटी की दर को 5 फीसदी कर दिया है. आज यानी 18 जुलाई से ये नई दरें लागू हो जाएंगी और आम जनता को खाने का आटा, दाल, हॉस्पिटल के बेड और होटल के कमरे के लिए पहले के मुकाबले ज्यादा पैसे देने होंगे.
इन आइटम पर GST की दरे बढ़ी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जरूरी सामान और सर्विस पर जीएसटी की दरों को बढ़ाने का फैसला लिया और इसी सिलसिले में पैकेज्ड फूड आइटम पर 5 परसेंट जीएसटी लगाने का ऐलान किया. अब 18 जुलाई से अलग-अलग फूड आइटम और सर्विसेज के दाम बढ़ जाएंगे. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में 47वीं जीएसटी बैठक में ये फैसला लिया गया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
18 जुलाई यानी आज से प्री पैकेज्ड फूड आइटम जैसे- चीज़, लस्सी, बटर मिल्क, पैकेज्ड दही, आटा, शहद, पापड़, सेर्रल्स, मीट और मछली और गुड़ पर जीएसटी की दर को बढ़ा दिया गया है.
इन चीजों के बढ़ने वाले हैं दाम
- टेट्रा पैक यॉगर्ट, लस्सी और बटर मिल्क पर 5% GST, अभी तक नहीं लगता था कोई टैक्स
- चेकबुक इश्यू करने पर लगेगा 18% जीएसटी
- हॉस्पिटल में नॉन आईसीयू रूम लेने पर, जिसका किराया 5000 रुपए से ज्यादा है तो इस पर 5 फीसदी जीएसटी लगेगा
- एटलेस के साथ मैप पर भी 12 फीसदी जीएसटी लगेगा
- 1000 रुपए से सस्ते होटल रूम पर 12% जीएसटी, पहले कोई टैक्स नहीं लगता था
- LED लाइट, LED लैम्प पर 12% जीएसटी लगेगा, पहले टैक्स नहीं
- ब्लेड, पेपर कटिंग कैंची, पैंसिल कटर, चम्मच, कांटे, स्किमर्स और केक सर्वर्स पर 18 फीसदी जीएसटी, पहले 12 फीसदी लगता था.
09:42 AM IST