GST कलेक्शन फरवरी में रहा शानदार, जानें कितना रहा CGST और SGST रेवेन्यू
GST collection February 2020: जनवरी 2020 में वस्तु एवं सेवा कर संग्रह यानी जीएसटी (GST) कलेक्शन 1,10,828 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था. जनवरी 2020 में इसकी सालाना वृद्धि 8.12 प्रतिशत रही थी.
पिछले साल फरवरी में जीएसटी संग्रह 97,247 करोड़ रुपये हुआ था. (रॉयटर्स)
पिछले साल फरवरी में जीएसटी संग्रह 97,247 करोड़ रुपये हुआ था. (रॉयटर्स)
GST collection February 2020: वस्तु एवं सेवा कर (GST) राजस्व संग्रह लगातार चौथे महीने एक लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा. बीते महीने फरवरी में जीएसटी राजस्व संग्रह 1.05 लाख करोड़ रुपये हुआ, जो पिछले साल के इसी महीने से 8.35 फीसदी अधिक है. पिछले साल फरवरी में जीएसटी संग्रह 97,247 करोड़ रुपये हुआ था. आधिकारिक बयान के अनुसार, बीते महीने फरवरी में संग्रहीत कुल जीएसटी राजस्व संग्रह 1.05 लाख करोड़ रुपये में केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (CGST) 20,569 करोड़ रुपये राज्य जीएएसटी (SGST) राजस्व 27,348 करोड़ रुपये शामिल है.
आईजीएसटी संग्रह 48,503 करोड़ रुपये रहा. जनवरी महीने के लिए जीएसटीआर 3बी रिटर्न बीते महीने 29 फरवरी तक 83 लाख दाखिल किए गए. पीटीआई की खबर के मुताबिक, वित्त मंत्रालय ने बताया कि पिछले साल फरवरी के मुकाबले घरेलू हस्तांतरण से इस साल फरवरी महीने में जीएसटी राजस्व में 12 फीसदी का इजाफा हुआ.
जनवरी 2020 में वस्तु एवं सेवा कर संग्रह यानी जीएसटी (GST) कलेक्शन 1,10,828 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था. जनवरी 2020 में इसकी सालाना वृद्धि 8.12 प्रतिशत रही. जनवरी में जमा कुल जीएसटी 1,10,828 लाख करोड़ रुपये में से सीजीएसटी 20,944 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 28,224 करोड़ रुपये और आईजीएसटी 53,013 करोड़ रुपये (आयात से 23,481 करोड़ रुपये समेत) हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जनवरी महीने में कुल 8,637 करोड़ रुपये सेस है, जिसमें 824 करोड़ रुपये आयात से आया है. जीएसटी कलेक्शन दिसंबर 2019 में 1 लाख 3 हजार 184 करोड़ रुपए रहा था. दिसंबर महीने के लिए 31 जनवरी, 2020 तक जीएसटीआर 3बी 83 लाख फाइल किया गया, जो नई कर व्यवस्था में अनुपालन में सुधार दिखाता है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
जनवरी महीने के लिए घरेलू लेनदेन से आए जीएसटी राजस्व से पिछले साल इसी महीने में आए राजस्व में 12 प्रतिशत की जबरदस्त वृद्धि हुई थी. जीएसटी को साल 2017 में लागू किया गया है. इससे पहले देशभर में सेल्स टैक्स, एक्साइज टैक्स, सर्विस टैक्स जैसे कई तरह के टैक्स लिए जाते थे, जिसे अब जीएसटी में तमाम तरह के टैक्स को शामिल कर दिया गया है.
09:23 AM IST