NTPC, Tata Power जैसी पावर कंपनियों के लिए अच्छी खबर, रूफटॉप सोलर के लिए नई पॉलिसी संभव
रूफटॉप सोलर (Rooftop Solar) के लिए नई पॉलिसी आ सकती है. 1 करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर लगाने का लक्ष्य है. करीब ₹50,000 करोड़ के बजट का ऐलान होने की संभावना है.
एनटीपीसी (NTPC), टाटा पावर (Tata Power), अडानी पावर (Adani Power) जैसी बिजली कंपनियों के लिए अच्छी खबर है. रूफटॉप सोलर (Rooftop Solar) के लिए नई पॉलिसी आ सकती है. 1 करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर लगाने का लक्ष्य है. करीब ₹50,000 करोड़ के बजट का ऐलान होने की संभावना है.
पावर सेक्टर के लिए बड़ा ऐलान बजट से पहले या बजट में हो सकता है. रूफटॉप सोलर पर ज्यादा सब्सिडी देने की योजना है. नई पॉलिसी में रूफटॉप सोलर लगाने के लिए 50,000 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी. सरकारी कॉलनियों के साथ योजना की शुरुआत करने की तैयारी है.
✨#ZBizExclusive : NTPC, Tata Power, Adani Power जैसी पावर कंपनियों के लिए अच्छी खबर
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 4, 2023
- Rooftop solar के लिए नई पॉलिसी संभव
- 1 करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर लगाने का लक्ष्य
- करीब ₹50,000 करोड़ के बजट का ऐलान संभव@talktotarun @AnilSinghvi_ #PowerStocks #AdaniPower pic.twitter.com/Lz2rx2lv0Q
रूफटॉप सोलर लगाने के फायदे
TRENDING NOW
आप भी अपने घर की छत पर रूफटॉप सोलर (Rooftop Solar) लगवा सकते हैं. 3 केवी क्षमता वाले सोलर पैनल के लिए सरकार 40% तक सब्सिडी देती है. एक बार घर की छत पर सोलर पैनल लगवाने के बाद आपको 25 साल तक उसे देखने की भी जरूरत नहीं है
05:34 PM IST