GST Collection: फरवरी में जीएसटी कलेक्शन रहा 1.33 लाख करोड़ रुपए के पार, पिछले साल की तुलना में 18% बढ़ा
GST Collection: सरकार को फरवरी 2022 में 1.33 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा जीएसटी कलेक्शन (GST Collection) हुआ है. ये डाटा पिछले साल के इसी महीने यानी फरवरी महीने के आंकड़ें से 18 फीसदी ज्यादा है.
GST collection in February: साल 2022 के दूसरे महीने यानी फरवरी में जीएसटी कलेक्शन के मोर्चे पर सरकार के लिए अच्छी खबर है. सरकार को फरवरी 2022 में 1.33 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा जीएसटी कलेक्शन (GST Collection) हुआ है. ये डाटा पिछले साल के इसी महीने यानी फरवरी महीने के आंकड़ें से 18 फीसदी ज्यादा है. बता दें कि लगातार पांचवीं बार जीएसटी कलेक्शन ने 1.30 लाख करोड़ का आंकड़ा पार किया है. फरवरी 2022 में जमा हुए जीएसटी कलेक्शन ने पिछले साल के डाटा को भी पार कर दिया है. इस साल फरवरी 2022 का जीएसटी कलेक्शन फरवरी 2020 के जीएसटी कलेक्शन से 26 फीसदी ज्यादा है.
जनवरी में कितना हुआ था कलेक्शन
जनवरी में 1.38 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा जीएसटी का कलेक्शन हुआ था. पिछले साल इसी अवधि के दौरान इसमें 15 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है. वित्त मंत्रालय ने कहा है कि 30 जनवरी, 2022 तक दाखिल जीएसटीआर-3बी रिटर्न की कुल संख्या 1.05 करोड़ रुपये है, जिसमें 36 लाख तिमाही रिटर्न शामिल हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
लगातार पांचवें महीने 1.30 लाख करोड़ से ज्यादा जीएसटी
फरवरी लगातार पांचवां महीना है जब जीएसटी का कलेक्शन 1.30 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा. वित्त मंत्रालय के मुताबिक फरवरी 2022 के महीने में सकल जीएसटी रेवेन्यू 1,33,026 करोड़ रुपये है.
अप्रैल 2021 में हुआ सबसे ज्यादा कलेक्शन
अप्रैल 2021 में सबसे ज्यादा मंथली जीएसटी कलेक्शन 1,39,708 करोड़ रुपये हुआ था. फरवरी 2022 के महीने का राजस्व पिछले साल के इसी महीने में जीएसटी रेवेन्यू से 18 प्रतिशत ज्यादा है. वहीं फरवरी 2020 की तुलना में यह जीएसटी रेवेन्यू से 26 प्रतिशत अधिक है.
01:18 PM IST