Gold Price Today: सोने की कीमतों में आई बड़ी गिरावट, फटाफट यहां चेक करें 10 ग्राम गोल्ड के नए रेट्स
Gold Silver Price Today: डॉलर में मजबूती, ट्रेजरी यील्ड्स में बढ़ोतरी के साथ प्रमुख केंद्रीय बैंकों द्वारा अधिक आक्रामक दरों में बढ़ोतरी की चल रही अटकलों के बीच Gold की कीमतें एक हफ्ते की ऊंचाई से गिर गई.
Gold Silver Price Today: सोना और चांदी में निवेश करने वालों के लिए बड़ी खबर है. बुधवार (7 सितंबर 2022) को सोने का भाव (Gold Rate) एक हफ्ते की ऊंचाई से गिर गया है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अक्टूबर वायदा सोने का दाम (24 Carat Gold) 256 रुपये प्रति 10 ग्राम टूट गया. वहीं, दिसंबर वायदा चांदी की कीमत (Silver Price) 509 रुपये प्रति किलोग्राम लुढ़क गई. डॉलर में मजबूती और ट्रेजरी यील्ड्स में बढ़ोतरी की वजह से सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट आई है.
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बुधवार को सोने की कीमतों में गिरावट आई. अमेरिकी डॉलर और ट्रेजरी यील्ड्स में बढ़ोतरी के बाद आर्थिक आंकड़ों ने उम्मीदों को बल दिया कि फेडरल रिजर्व ब्याज दरों पर आक्रामक रुख जारी रख सकता है. स्पॉट गोल्ड (Spot Gold) 0.3% गिरकर 1,696.30 डॉलर प्रति औंस पर आ गया.
सोने-चांदी की नई कीमतें (Gold Silver Price on 7 September 2022)
बुधवार को MCX पर अक्टूबर वायदा सोने का भाव 256 रुपये गिरकर 50,025 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. वहीं दिसंबर वायदा चांदी की कीमत 509 रुपये टूटकर 52,637 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बता दें कि दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत (Gold price today) में 107 रुपए का उछाल आया और यह 51092 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. चांदी की कीमत में 563 रुपए का उछाल आया और यह 54639 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई थी.
ट्रेडिंग कॉल्स
IIFL सिक्यॉरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटीज) अनुज गुप्ता ने सोने और चांदी में ट्रेडिंग की टारगेट दिया है.
Sell Gold Oct at 50400 SL 50650 TARGET 49800
Buy silver Dec at 52500 SL 51800 TARGET 53600
ये भी पढ़ें: Apple Event 2022: एप्पल के पिटारे में क्या-क्या होगा शामिल, यहां देखें LIVE Streaming और iPhone 14 से जुड़ी जानकारी
सोने में गिरावट की वजह
मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वीपी कमोडिटीज राहुल कलंत्री ने कहा, अमेरिकी ISM सर्विसेज के PMI डाटा में तेजी के बाद अमेरिकी डॉलर और बॉन्ड यील्ड के कमजोर होने से मंगलवार को सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आई. अमेरिकी डॉलर ने लगातार दूसरे दिन अपनी रिट्रेसमेंट स्लाइड को दो दशक के उच्च स्तर से बढ़ाया और सोने और चांदी में तेजी को रोकने में एक महत्वपूर्ण कारक बना.
उन्होंने कहा, प्रमुख केंद्रीय बैंकों द्वारा अधिक आक्रामक दरों में बढ़ोतरी की चल रही अटकलों के बीच Gold एक हफ्ते की ऊंचाई से गिर गई. दरअसल, रिजर्व बैंक ऑफ ऑस्ट्रेलिया (RBA) ने इस साल पांचवीं बार दरों में बढ़ोतरी की घोषणा की है. बैंक ऑफ कनाडा (BOC) और यूरोपीय सेंट्रल बैंक (ECB) से भी बुधवार और गुरुवार को ब्याज दरें बढ़ाने की उम्मीद है.
सोने को 1692-1680 डॉलर पर सपोर्ट है, जबकि रेजिस्टेंस 1722-1734 डॉलर पर है. चांदी को 17.65-17.48 डॉलर पर सपोर्ट है, जबकि रेजिस्टेंस 18.20-18.35 डॉलर पर है. रुपये के संदर्भ में सोने का सपोर्ट 50,050-49,820 रुपये है, जबकि रेजिस्टेंस 50,480-50,640 रुपये है. चांदी का सपोर्ट 52,450-52,020 रुपये है, जबकि रेजिस्टेंस 53,580-53,910 रुपये है.
11:43 AM IST