Gold Price Today: फेड मिनट्स के बाद डॉलर में नरमी से सोने में आया उछाल, चेक करें लेटेस्ट रेट
Gold Price Today: डॉलर इंडेक्स और बॉन्ड यील्ड में करेक्शन से सोना में मजबूती आई है. आज 52000 के टारगेट के लिए 51150 के स्तर के स्टॉपलॉस के साथ 51400 के स्तर के आसपास सोना खरीद सकते हैं.
Gold Price Today: अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) के मिनटों से गुरुवार (18 अगस्त 2022) को सोने (Gold Price) की कीमतों में उछाल आया है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अक्टूबर वायदा सोने का भाव 136 रुपये बढ़कर 51,675 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. हालांकि, चांदी में गिरावट आई है. सितंबर वायदा चांदी की कीमत 288 रुपये गिरकर 56,627 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. बता दें कि Fed ने कहा है कि जब तक महंगाई कम नहीं होगी, दरें बढ़ती रहेगी. रेस्ट्रेक्टिव पॉलिसी अपनानी होगी. फेड ने संकेत दिया कि नीति निर्माता दरों में बढ़ोतरी पर कम आक्रामक हो सकते हैं. फेड मिनट्स के बाद डॉलर और ट्रेजरी यील्ड्स में गिरावट आई है.
सपोर्ट लेवल पर ट्रेड कर रहा है सोना और चांदी
IIFL सिक्युरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी) अनुज गुप्ता ने कहा, फेड मिनट्स के मुताबिक, वे ब्याज दरों में बढ़ोतरी करेंगे, लेकिन आक्रामक रूप से नहीं. डॉलर इंडेक्स और बॉन्ड यील्ड में करेक्शन से सोना में मजबूती आई है. Gold और Silver सपोर्ट लेवल पर ट्रेड कर रहा है.
इस स्तर पर करें खरीदारी
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
अनुज गुप्ता ने कहा, आज ट्रेडर्स 52000 के टारगेट के लिए 51150 के स्तर के स्टॉपलॉस के साथ 51400 के स्तर के आसपास सोना खरीद सकते हैं. वे चांदी भी 56500 के स्तर पर 56000 के स्टॉपलॉस के साथ 57500 के स्तर के टारगेट के लिए खरीद सकते हैं. फिजिकल डिमांड और जियोपॉलिटिकल टेंशन पीली धातुओं को सेफ हेवन डिमांड के रूप में समर्थन दे सकते हैं.
Gold में तेजी की वजह
केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया का कहना है कि सोने की कीमतों को फेड मिनट्स का सहारा मिला है. आक्रामक रूप से ब्याज दरें नहीं बढ़ाने के संकेत दिए हैं. इससे ट्रेजरी यील्ड्स और डॉलर में नरमी आई है. वहीं यूके में महंगाई दर चरम पर पहुंच गई है. यूके की मुद्रास्फीति जुलाई में पूर्वानुमानों को पार करते हुए फरवरी 1982 के बाद से उच्चतम स्तर पर पहुंच गई. अब महंगाई को नियंत्रित करने के लिए BoE ब्याज दरों में तेजी से बढ़ोतरी करेगा.
उन्होंने कहा, सोने को मुद्रास्फीति और आर्थिक अनिश्चितताओं के खिलाफ सेफ हेवन रूप में देखा जाता है. उच्च ब्याज दरें नॉन-यील्ड्स वाले बुलियन को रखने की लागत को बढ़ाती हैं, इसकी अपील को प्रभावित करती हैं.
12:34 PM IST