Edible Oil कंपनियों के साथ सरकार ने 6 जुलाई को बुलाई मीटिंग, खुदरा कीमत कम करने पर होगी बातचीत
Edible Oil price news: खाद्य सचिव सुधांशु पांडेय ने कहा कि आने वाले दिनों में खाद्य तेलों की खुदरा कीमतें नीचे आएंगी. पांडेय ने 22 जून को कहा था कि खुदरा बाजार में खाद्य तेलों के दाम नीचे आने लगे हैं.
भारत अपनी खाद्य तेल (Edible Oil price) जरूरत का 60 प्रतिशत आयात से पूरा करता है.
भारत अपनी खाद्य तेल (Edible Oil price) जरूरत का 60 प्रतिशत आयात से पूरा करता है.
Edible Oil price news: खाद्य मंत्रालय (Food Ministry) ने बुधवार को खाद्य तेल (Edible Oil) उद्योग निकायों और प्रोड्यूशर्स की मीटिंग बुलाई है. इस मीटिंग में इंटरनेशनल लेवल पर कीमतों में आई गिरावट के मुताबिक खाने के तेल की खुदरा कीमतों में कमी लाने के उपायों पर चर्चा की जाएगी. पीटीआई की खबर के मुताबिक, यहां राज्यों के खाद्य मंत्रियों के सम्मेलन के इतर खाद्य सचिव सुधांशु पांडेय ने कहा कि खाद्य तेल (Edible Oil) कंपनियों के साथ मीटिंग बुलाई गई है.
एक माह में 300 से 450 डॉलर प्रति टन तक घटे हैं दाम
खबर के मुताबिक, इस बारे में संपर्क करने पर सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसईए) के कार्यकारी निदेशक बी वी मेहता ने कहा कि अलग-अलग प्रकार के खाद्य तेलों के दाम (Edible Oil price) पिछले एक माह में 300 से 450 डॉलर प्रति टन तक घटे हैं. हालांकि,खुदरा बाजार में इसका असर दिखने में कुछ समय लगेगा.
खुदरा कीमतें नीचे आएंगी
मेहता ने कहा कि आने वाले दिनों में खाद्य तेलों की खुदरा कीमतें नीचे आएंगी. पांडेय ने 22 जून को कहा था कि खुदरा बाजार में खाद्य तेलों के दाम नीचे आने लगे हैं. पिछले महीने कई खाद्य तेल कंपनियों ने कीमतों में 10 से 15 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी. भारत अपनी खाद्य तेल (Edible Oil price) जरूरत का 60 प्रतिशत आयात से पूरा करता है.
TRENDING NOW
पिछले महीने कंपनियों ने घटाई कीमत
शुरुआत से देश भर में मूंगफली के तेल को छोड़कर, पैकेज्ड खाद्य तेलों की औसत खुदरा कीमतों में 15-20 रुपये तक की कमी आई है और यह 150 से 190 रुपये प्रति किलोग्राम के बीच चल रही है.पिछले महीने खाद्य तेल (Edible Oil) कंपनियों अदानी विल्मर और मदर डेयरी ने विभिन्न प्रकार के खाना पकाने के तेलों के लिए एमआरपी (अधिकतम खुदरा मूल्य) में 10-15 रुपये प्रति लीटर की कमी की.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:58 PM IST