नए साल में दहाई अंक में ग्रोथ के लिए तैयार FMCG Sector, बेहतर बिक्री और ग्रामीण मांग से मिलेगा बूस्ट
FMCG Sector: बारिश की कमी से ग्रामीण बाजार प्रभावित हुआ और बेमौसम बारिश ने पेय पदार्थों की बिक्री पर असर डाला. इसके अलावा ऊंची कमोडिटीज कीमतों ने भी बाजार को प्रभावित किया.
(Image- Freepik)
(Image- Freepik)
FMCG Sector: ग्रामीण मांग में बढ़ोतरी, बिक्री में इजाफा और अनुकूल कमोडिटीज कीमतों की वजह से देश का एफएमसीजी इंडस्ट्रीज (FMCG Industry) नए साल में दहाई अंक में ग्रोथ के लिए तैयार है. एफएमसीजी सेक्टर्स (FMCG Sectors) में रोजमर्रा के इस्तेमाल वाली वस्तुएं शामिल हैं. इस उद्योग को 2023 में चुनौतीपूर्ण साल का सामना करना पड़ा. इस दौरान त्योहारी मांग उम्मीद से कम रही. बारिश की कमी से ग्रामीण बाजार प्रभावित हुआ और बेमौसम बारिश ने पेय पदार्थों की बिक्री पर असर डाला. इसके अलावा ऊंची कमोडिटीज कीमतों ने भी बाजार को प्रभावित किया.
हालांकि इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स ने कहा कि अब रिकवरी के संकेत दिखने लगे हैं. भारत जैसे उभरते बाजार में इस क्षेत्र में हाई ग्रोथ की क्षमता है और 2024 के बेहतर साल साबित होने की उम्मीद है. इस दौरान कच्चे माल की कीमतें कम होने से घरेलू उपभोग और निजी उपभोग की वस्तुओं के साथ फूड बिजनेस (Food Business) को भी लाभ होगा.
ये भी पढ़ें- Infosys को लगा बड़ा झटका, ग्लोबल कंपनी ने 1.5 अरब डॉलर का सौदा किया रद्द, मंगलवार को शेयर पर होगा असर
TRENDING NOW
महंगाई में नरमी से प्रॉफिट मार्जिन में बढ़ोतरी की उम्मीद
मैरिको (Marico) के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) सौगत गुप्ता ने कहा, हमें उम्मीद है कि अगले वित्त वर्ष में प्रवेश करने के साथ मांग में सुधार होगा. एफएमसीजी कंपनियां इनोवेशन और प्रीमियम उत्पादों को आगे बढ़ाएंगी और ग्रामीण वितरण की गुणवत्ता बढ़ाने पर उल्लेखनीय निवेश किया जाएगा. एक्सपर्ट्स के अनुसार एफएमसीजी कंपनियां कमोडिटीज महंगाई में नरमी के साथ लाभ मार्जिन में बढ़ोतरी की उम्मीद कर रही हैं. ऐसे में ब्रांडिंग पर खर्च बढ़ेगा और प्रचार योजनाओं की वापसी होगी.
डाबर इंडिया (Dabur India) के सीईओ मोहित मल्होत्रा ने कहा कि महंगाई में नरमी के साथ 2023 में उपभोक्ता भावनाओं में उल्लेखनीय सुधार हुआ है. उन्होंने कहा, रिकवरी के संकेत दिखाई दे रहे हैं, हालांकि ग्रामीण मांग अभी भी शहरी बाजारों से पीछे है. हमें उम्मीद है कि ग्रामीण बाजार नए साल में मजबूत रिकवरी दर्ज करेंगे. हम पहले ही ग्रामीण और शहरी बढ़ोतरी के बीच का फासला कम होते हुए देख रहे हैं. डाबर ग्रोथ को गति देने के लिए शहरी और ग्रामीण, दोनों बाजारों पर ध्यान दे रही है.
ये भी पढ़ें- IPO in 2023: 58 कंपनियों ने आईपीओ से जुटाए ₹52637 करोड़, नए साल में भी तेजी का अनुमान
10% से अधिक ग्रोथ रहने की उम्मीद
लीडिंग कंसल्टेंसी फर्म ईवाई इंडिया के नेशनल लीडर (उपभोक्ता उत्पाद और खुदरा कारोबार) अंग्शुमन भट्टाचार्य ने कहा कि शहरी इलाकों में एफएमसीजी सेक्टर (FMCG Sector) की बढ़ोतरी जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि एफएमसीजी इंडस्ट्री में 10% से अधिक और शहरी क्षेत्रों में इसके 12% से अधिक रहने की उम्मीद है.
08:27 PM IST