EXCLUSIVE : इस बार शनिवार को पेश होगा आम बजट 2020, BSE में भी होगा कारोबार
Union Budget 2020-21: सरकार का दूसरा आम बजट (Union Budget 2020-21) 1 फरवरी (शनिवार) को पेश होगा. सूत्रों के मुताबिक इस बार भी 31 जनवरी को इकनॉमिक सर्वे (Economic Survey) जारी होगा.
शनिवार को शेयर बाजार भी खुला रहेगा. (Dna)
शनिवार को शेयर बाजार भी खुला रहेगा. (Dna)
Union Budget 2020-21: सरकार का दूसरा आम बजट (Union Budget 2020-21) 1 फरवरी (शनिवार) को पेश होगा. सूत्रों के मुताबिक इस बार भी 31 जनवरी को इकनॉमिक सर्वे (Economic Survey) जारी होगा. इससे पहले 2015-16 में शनिवार को बजट आया था. इस खबर के बीच जी बिजनेस को एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है कि शनिवार को शेयर बाजार भी खुला रहेगा. BSE के MD और CEO आशीष चौहान ने कहा कि 1 फरवरी (शनिवार) को बजट के दिन बाजार खुला रहेगा.
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बीते दिनों कहा था कि इस बार 1 फरवरी को शनिवार है तो फिर सरकार किसी और दिन बजट पेश करने पर विचार करेगी. जोशी ने कहा कि परंपरा जारी रहेगी. मोदी सरकार ने ही सत्ता में आने के बाद फैसला किया था कि आम बजट 1 फरवरी को ही पेश किया जाएगा. इससे पहले यूपीए के शासनकाल में फरवरी के अंतिम हफ्ते में बजट आता था.
पहले रेल बजट पहले आता था और इसके बाद आम बजट पेश होता था. लेकिन मोदी सरकार ने इसमें भी बदलाव कर दिया. रेल बजट का विलय आम बजट में कर दिया गया. फाइनेंस मिनिस्ट निर्मला सीतारमण का यह दूसरा आम बजट होगा.
#ZBizExclusive | 1 फरवरी (शनिवार) को बजट के दिन खुला रहेगा बाजार: आशीष चौहान
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 17, 2019
MD & CEO, BSE@ashishchauhan @BSEIndia @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/OVKLsjsoWM
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उधर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने Union Budget 2020-21 में और अधिक बेहतर उपाय करने के लिए सुझाव मांगे हैं. यह सलाह आम जनता से केंद्र सरकार की वेबसाइट mygov.in के जरिये मांगी गई है. सरकार की कोशिश है कि बजट को इसके जरिये पार्टिसिपेटिव और इन्क्लूसिव यानि सहभागी और समावेशी बनाना है.
Those wishing to give inputs on #Budget2020 please do so using @mygovindia - Inviting Ideas and Suggestions for Union Budget 2020 - 2021 | https://t.co/Cm7oOF2RXB https://t.co/pKyM8gKfbu
— Nirmala Sitharaman (@nsitharaman) December 16, 2019
अपने Twitter पोस्ट में वित्त मंत्री (Finance minister) ने लिखा है कि अगर आप बजट 2020 पर किसी तरह के सुझाव देना चाहते हैं तो आप @mygovindia के जरिये इसे सरकार तक भेज सकते हैं. माना जा रहा है कि बजट आगामी 1 फरवरी को पेश किया जाएगा. बता दें आम नागरिक यह सलाह 20 जनवरी, 2020 तक दे सकते हैं.
02:33 PM IST