रोजगार के मोर्चे पर मिली बड़ी राहत! जुलाई में EPFO ने जोड़े 20 लाख नए मेंबर्स, इन राज्यों की रही भागीदारी
EPFO New Members: जुलाई में EPFO से जुड़े 8.77 लाख सदस्य 18-25 वर्ष आयु वर्ग के हैं. 18-25 वर्ष की आयु के लगभग 6.25 लाख लोग पहली बार काम कर रहे हैं या नए सदस्य हैं. करीब 59.4 प्रतिशत नए सदस्य 18-25 वर्ष आयु वर्ग के हैं.
EPFO New Members: सेवानिवृत्ति कोष का प्रबंधन करने वाले निकाय कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) से इस साल जुलाई में 19.94 लाख सदस्य जुड़े हैं. श्रम मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी. केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 10.52 लाख नए या पहली बार काम करने वाले लोग ईपीएफओ द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जुड़े हैं. मंत्री ने कहा कि इस वर्ष जुलाई में करीब 20 लाख नए सदस्य जुड़े (19.94 लाख) है.
18-25 एज ग्रुप के 8.77 लाख नए मेंबर्स
उन्होंने बताया कि जुलाई में जुड़े 8.77 लाख सदस्य 18-25 वर्ष आयु वर्ग के हैं. 18-25 वर्ष की आयु के लगभग 6.25 लाख लोग पहली बार काम कर रहे हैं या नए सदस्य हैं. करीब 59.4 प्रतिशत नए सदस्य 18-25 वर्ष आयु वर्ग के हैं. उन्होंने कहा कि आंकड़े बताते हैं कि युवाओं के रोजगार में वृद्धि हुई है.
जुलाई में जुड़ीं 4.41 लाख महिला मेंबर्स
मंत्री ने बताया कि जुलाई में EPFO से 4.41 लाख महिला सदस्य जुड़ीं, जिनमें 3.05 लाख नई सदस्य शामिल हैं. महिला रोजगार में भी वृद्धि हुई है. श्रम मंत्रालय के बयान के अनुसार, ईपीएफओ ने जुलाई, 2024 में 10.52 लाख नए सदस्य जोड़े. यह जून, 2024 की तुलना में 2.66 प्रतिशत और जुलाई, 2023 की तुलना में 2.43 प्रतिशत की वृद्धि है.
14.65 लाख मेंबर्स फिर से जुड़े
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मंत्रालय के अनुसार, नए सदस्यों में यह उछाल बढ़ते रोजगार अवसरों, कर्मचारी लाभ के बारे में बढ़ती जागरूकता तथा ईपीएफओ के सफल कार्यक्रमों के दम पर मुमकिन हुआ. बयान में कहा गया, जुलाई में करीब 14.65 लाख सदस्य जो प्रणाली से बाहर हो गए थे, वे फिर से ईपीएफओ में शामिल हो गए.
इन राज्यों का रहा सबसे अधिक योगदान
जुलाई, 2024 में कुल सदस्य वृद्धि में महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, हरियाणा और गुजरात का योगदान 59.27 प्रतिशत रहा. इन राज्यों से कुल 11.82 लाख सदस्य जुड़े. राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में महाराष्ट्र सबसे 20.21 प्रतिशत का योगदान देते हुए अग्रणी रहा. पेरोल आंकड़े अस्थायी हैं क्योंकि आंकड़े जुटाना और कर्मचारी रिकॉर्ड का अद्यतन करना एक सतत प्रक्रिया है. इसलिए पिछले आंकड़े भी हर महीने अद्यतन किए जाते हैं.
06:43 PM IST