'खुश' हुए बाजार के दिग्गज, कॉरपोरेट इंडिया के बूस्टर को 4 बड़े एक्सपर्ट्स ने कैसा बताया? यहां जानिए
मोदी सरकार ने कॉरपोरेट सेक्टर को सबसे बड़ी राहत दी है. सरकार कॉरपोरेट टैक्स को घटाकर 22% पर ले आई है, जो दुनिया में कॉरपोरेट टैक्स की सबसे निचली दर है.
मोदी सरकार की इस सौगात को कॉरपोरेट जगत ने हाथों हाथ लिया है. (Zee Business)
मोदी सरकार की इस सौगात को कॉरपोरेट जगत ने हाथों हाथ लिया है. (Zee Business)
मोदी सरकार ने कॉरपोरेट सेक्टर को सबसे बड़ी राहत दी है. सरकार कॉरपोरेट टैक्स को घटाकर 22% पर ले आई है, जो दुनिया में कॉरपोरेट टैक्स की सबसे निचली दर है. FM निर्मला सीतारमण ने इकोनॉमी को बूस्ट करने के लिए कॉरपोरेट टैक्स में कटौती का प्रस्ताव किया है. सरकार को उम्मीद है कि इससे देश में निवेश के साथ-साथ खपत बढ़ेगी. मोदी सरकार की इस सौगात को कॉरपोरेट जगत ने हाथों हाथ लिया है. FM के ऐलान के कुछ ही मिनटों में शेयर बाजार रिकॉर्ड हाई की ओर बढ़ने लगा.
सरकार ने अविश्वसनीय काम किया
वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने कहा कि सरकार ने अविश्वसनीय प्रयास किया है. ऐसे कदम उठाने में 3 से 4 साल लग जाते हैं. सरकार इकोनॉमी को रिवाइव करने के लिए पूरी तरह से कमर कसे हुए है.
निवेश के सवाल पर अनिल अग्रवाल ने कहा कि भारत में निवेश के लिए विदेश में कई कॉरपोरेट के पास धन है. वे लोग इसे भारत में निवेश कर सकते हैं. दुनिया में सबसे कम कॉरपोरेट टैक्स भारत में हो गया है. सरकार ने ऐसा करके दिखा दिया है.
कॉर्पोरेट इंडिया और देश की इकोनॉमी के लिए कितना बड़ा बूस्टर है FM का ऐलान जानिए वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल से#CorporateTax @AnilSinghviZEE @AnilAgarwal_Ved pic.twitter.com/mdpapCyF58
— Zee Business (@ZeeBusiness) 20 September 2019
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बाजार में तेजी लौटेगी
HDFC के VC और CEO KK Mistry के मुताबिक इससे बाजार में तेजी लौटेगी. ऐसी जरूरत काफी दिनों से महसूस हो रही थी. नई कंपनियों के लिए टैक्स घटाने से देश में निवेश बढ़ेगा.
FM के ऐलानों का कॉर्पोरेट इंडिया पर क्या असर रहेगा समझिए HDFC के VC & MD केकी मिस्त्री से..#CorporateTax #NirmalaSitharaman pic.twitter.com/J6ADDTSJsZ
— Zee Business (@ZeeBusiness) 20 September 2019
निफ्टी के 14000 प्वाइंट तक जाने की उम्मीद
बसंत माहेश्वरी वेल्थ एडवाइजर LLP के को-फाउंडर और पार्टनर बसंत माहेश्वरी ने कहा कि सरकार के इस राहत पैकेज से निफ्टी में अच्छा उछाल देखने को मिल सकता है. निफ्टी के 14000 प्वाइंट तक जाने की उम्मीद है.
बाजार के लिए FM के बड़े ऐलानों पर जानिए क्या है बसंत माहेश्वरी वेल्थ एडवाइजर LLP के को-फाउंडर & पार्टनर बसंत माहेश्वरी की राय..#NirmalaSitharaman @AnilSinghviZEE @BMTheEquityDesk pic.twitter.com/QUk3fAM8D7
— Zee Business (@ZeeBusiness) 20 September 2019
2020 की दिवाली तक Nifty 15,000 होगा
इंडिया इंफोलाइन के संजीव भसीन ने कहा कि निफ्टी 12000 अंक तक जाएगा. यही नहीं 2020 में अगली दिवाली तक Nifty 15,000 तक जा सकता है.
देखिए क्यों अनिल सिंघवी ने दी इंडिया इंफोलाइन के संजीव भसीन को सलामी...@sanjiv_bhasin @AnilSinghvi_ #BazaarKiBaat #Sensex #Nifty #CorporateTax pic.twitter.com/fmYfQGC4NW
— Zee Business (@ZeeBusiness) 20 September 2019
शेयर बाजार की ये बस शुरुआत है, दिवाली के बाद भी बाजार और बढ़िया होगा.
01:01 PM IST