8 महीने के निचले स्तर पर फिसला कच्चा तेल, इसके बावजूद 128 दिनों से क्यों नहीं बदला पेट्रोल-डीजल का भाव?
Crude oil price: कच्चे तेल का भाव आठ महीने के निचले स्तर पर पहुंच चुका है. इसके बावजूद 128 दिनों से पेट्रोल और डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं आया है. आखिरी बार 22 मई को इसकी कीमत में कमी आई थी.
Crude oil price: भारत जरूरत का 85 फीसदी तेल आयात करता है. दूसरी तरफ रुपए पर दबाव लगातार बढ़ रहा है. आज डॉलर के मुकाबले रुपया फिसल कर 81.66 के नए रिकॉर्ड लो स्तर पर पहुंचा. रुपए की कीमत में आ रही गिरावट से भारत का ऑयल इंपोर्ट बिल बढ़ जाएगा. राहत की खबर ये है कि ग्लोबल मार्केट में क्रूड ऑयल लगातार सस्ता हो रहा है. बीते सप्ताह ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमत में 6 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई और यह 86.15 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर बंद हुआ था. लगातार चौथे सप्ताह कच्चे तेल में गिरावट देखी जा रही है.
कच्चे तेल का भाव आठ महीने के निचले स्तर पर
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कच्चा तेल इस समय आठ महीने के निचले स्तर पर है और डिमांड आउटलुक कमजोर होने के कारण अभी कीमत पर दबाव बना रहेगा. IIFL Securities के वाइस प्रेसिडेंट, कमोडिटी, अनुज गुप्ता ने कहा कि ग्लोबल इकोनॉमी में मंदी की आहट से डिमांड आउटलुक कमजोर हो गया है. दूसरी तरफ सप्लाई में सुधार देखा जा रहा है. इससे कीमत पर दबाव की स्थिति है. एक्सपर्ट ने कहा कि जिस तरह से दुनिया के बड़े सेंट्रल बैंक इंट्रेस्ट रेट में बढ़ोतरी कर रहे हैं उससे ग्लोबल इकोनॉमी में सुस्ती की संभावना बढ़ रही है. इससे क्रूड की मांग कमजोर होगी. आने वाले दिनों में कच्चा तेल 81 डॉलर प्रति बैरल के स्तर तक फिसल सकता है.
सितंबर का औसत भाव 92.04 डॉलर प्रति बैरल
PPAC यानी पेट्रोलियम प्लानिंग एंड ऐनालिसिस सेल की रिपोर्ट के मुताबिक, 23 सितंबर को इंडियन बॉस्केट क्रूड का औसत भाव 87.98 डॉलर प्रति बैरल था. सितंबर के महीने में अभी तक का औसत भाव 92.04 डॉलर प्रति बैरल है. अगस्त महीने का औसत भाव 97.40 डॉलर, जुलाई महीने का औसत भाव 105.49 डॉलर प्रति बैरल और जून के महीने का भाव 116.01 डॉलर प्रति बैरल रहा था. चालू वित्त वर्ष में जून का औसत भाव अब तक सबसे ज्यादा है.
22 मई से पेट्रोल और डीजल की कीमत स्थिर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
क्रूड ऑयल के भाव में गिरावट तो आ रही है, लेकिन पेट्रोल और डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं देखा जा रहा है. 22 मई 2022 से पेट्रोल और डीजल का भाव स्थिर है. इसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं आया है. आज दिल्ली में पेट्रोल का भाव 96.72 रुपए प्रति लीटर है. मुंबई में एक लीटर पेट्रोल का भाव 106.31 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में 106.03 रुपए प्रति लीटर और चेन्नई में 102.63 रुपए प्रति लीटर है. डीजल का रेट दिल्ली में 89.62 रुपए, मुंबई में 94.27 रुपए, कोलकाता में 92.76 रुपए और चेन्नई में 94.24 रुपए प्रति लीटर है.
शॉर्ट टर्म में कीमत पर दबाव रहेगा
कोटक सिक्यॉरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट, कमोडिटी रिसर्च, रविंद्र राव ने कहा कि ग्लोबल इकोनॉमी से आर्थिक गतिविधियों को लेकर जो डेटा आ रहा है उससे कच्चे तेल की कीमत पर दबाव बढ़ा है. फेडरल रिजर्व समेत अन्य सेंट्रल बैंकों की तरफ से इंट्रेस्ट रेट में जो बढ़ोतरी की जा रही है उससे कमोडिटी की कीमत में गिरावट है. यूएस क्रूड स्टॉक और रसियन ऑयल को लेकर सप्लाई रिस्क से कीमत को बल मिल सकता है. शॉर्ट टर्म में कच्चे तेल की कीमत पर दबाव रहेगा.
02:39 PM IST