CNG Price Hike: दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी आज से 2 रुपये किलो हुई महंगी, ये रही नई दरें
CNG Price hike: दिल्ली में शनिवार सुबह 6 बजे से 1 किलोग्राम सीएनजी की कीमत 73.61 रुपये से बढ़कर अब 75.61 रुपये हो गई है.
CNG Price hike: महंगाई का मीटर और तेज हो गया है. दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी (CNG) की कीमत में 21 मई से कीमतों में रुपये प्रति किलोग्राम का इजाफा कर दिया गया है. पहले से महंगी सीएनजी के दाम बढ़ने से जेब पर भार बढ़ गया है. दिल्ली में शनिवार सुबह 6 बजे से 1 किलोग्राम सीएनजी की कीमत (CNG rate in Delhi today) 73.61 रुपये से बढ़कर अब 75.61 रुपये हो गई है.
एनसीआर में भी बढ़ी कीमत
खबर के मुताबिक, दिल्ली से सटे नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में एक किलो सीएनजी की कीमत 76.17 रुपये से बढ़कर 78.17 रुपये हो गया है. इसी तरह, गुरुग्राम में यही कीमत 81.94 रुपये से बढ़कर 83.94 रुपये प्रतिकिलो हो गई है. इसके अलावा, रेवाड़ी में 84.07 रुपये से बढ़कर 86.07 रुपये और करनाल और कैथल में कीमत (CNG Price hike) 82.27 रुपये से बढ़कर 84.27 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
इससे पहले कब बढ़े थे दाम
आईजीएल ने 21 मई से पहले 15 मई और बीते 14 अप्रैल को बढ़ोतरी हुई थी. 14 अप्रैल को तो सीएनजी की कीमत में 2.50 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हो गई थी. पिछले 15 मई को सीएनजी की कीमतों (CNG Price hike) में भी 2 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हो गई थी.
आम आदमी के लिए महंगाई बनी चुनौती
आम आदमी हर रोज बढ़ती महंगाई से परेशान है. पहले से पेट्रोल-डीजल की महंगी कीमतों ने चीजों को महंगा कर दिया है. डीजल के दाम आसमान में रहने के चलते माल-ढुलाई और लोगों का आना-जाना भी काफी महंगा हो गया है. देशभर में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के पार ही है. आम आदमी के लिए यह आसमान छूती महंगाई एक बड़ी चुनौती बन गई है.
08:49 AM IST