Cabinet Decision: कैबिनेट का बड़ा फैसला, अब दिसंबर 2023 तक गरीबों को मुफ्त में मिलेगा 5 किलो अनाज
Cabinet Decision: कैबिनेट ने अब एक साल के लिए मुफ्त राशन योजन को बढ़ा दिया है. अब 31 दिसंबर 2023 तक मुफ्त में अनाज मिलेगा. नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत गरीबों मुफ्त में अनाज उपलब्ध मिलेगा.
Cabinet Decision: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज हुई कैबिनेट बैठक में गरीबों और किसानों के लिए बड़े ऐलान हुए हैं. कैबिनेट ने अब एक साल के लिए मुफ्त राशन योजन को बढ़ा दिया है. अब 31 दिसंबर 2023 तक मुफ्त में अनाज मिलेगा. नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत गरीबों मुफ्त में अनाज उपलब्ध मिलेगा.
81.35 करोड़ लोगों को मुफ्त में मिलेगा अनाज
कैबिनेट बैठक के फैसलों की जानकारी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और पीयूष गोयल ने दी. पीयूष गोयल ने कहा, खाद्य सुरक्षा अन्नदाता योजना के तहत 81.35 करोड़ लोगों को 35 किलो अनाज मुफ्त में मिलेगा. बाकी लोगों को 5 किलो अनाज सब्सिडाइज्ड दरों पर मिलता था, उन्हें मुफ्त उपलब्ध कराया जाएगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मुफ्त अनाज का पूरा खर्चा केंद्र सरकार उठाएगी. फूड सब्सिडी पर 2 लाख करोड़ रुपये का खर्च आएगा. गरीबों से कुछ नहीं लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- NPS में एश्योर्ड रिटर्न की तैयारी, आ सकती है मिनिमम पेंशन स्कीम, मिल सकता है इतना रिटर्न
वन रैंक वन पेंशन का रिवीजन
इसके अलावा, वन रैंक वन पेंशन का रिवीजन किया गया है. पहले 20600 पेंशनरों को लाभ मिलता था. अब रिवीजन के बाद 25 लाख पेंशनर हो गए है. जिससे 8500 करोड़ रुपये का भार पड़ेगा. कैबिनेट ने वन रैंक वन पेंशन (OROP) के तहत रक्षा बलों के कार्मिकों/पारिवारिक पेंशनरों की पेंशन में अगले संशोधन को मंजूरी दे दी है. अब रक्षा बलों के पेंशनभोगी/पारिवारिक पेंशनभोगी को ओआरओपी प्रस्ताव के अनुसार बढ़ी हुई पेंशन मिलेगी.
कोपरा की MSP बढ़ी
2018 के बजट में किसानों को लागत का 1.5 गुना एमएसपी के रूप में देने का फैसला किया था और ये किया भी है. वर्ष 2023 में नारियल के तेल निकालने के लिए उपयोग में लाई जाने वाली मिलिंग कोपरा के लिए 10860 रुपये प्रति क्विंटल और पूजा आदि में उपयोग किए जाने वाली वॉल कोपरा के लिए 11750 रुपये प्रति क्विंटल का MSP निर्धारित किया गया है. ये एमएसपी मिलिंग कोपरा के लागत मूल्य से लगभग 52 प्रतिशत और वॉल कोपरा के लागत मूल्य से लगभक 64 फीसदी अधिक है.
2022 की तुलना में भी मिलिंग कोपरा का एमएसपी 270 रुपये प्रति क्विंटल औऱ वॉल कोपरा का 750 रुपये प्रति क्विंटल अधिक है. इसके आधार पर पके हुए कोपरा का विभाग द्वारा तय किया गया था.
ये भी पढ़ें- Business Idea: नौकरी के साथ शुरू करें मुनाफा वाला ये बिजनेस, एक बार लगाएं पैसा, 10-15 साल तक आराम से कमाएं
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:00 PM IST