कैबिनेट का फैसला, रेलवे कर्मचारियों को लगातार छठी बार मिलेगा ₹2024 करोड़ का बोनस
केंद्रीय कैबिनेट ने आज इंडियन रेलवे के कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. बुधवार को कैबिनेट ने ऐलान किया कि रेल कर्मचारियों को 78 दिनों के बेसिक वेतन के बराबर बोनस दिया जाएगा.
78 दिनों का बोनस दिए जाने से लगभग 11,52,000 कर्मचारियों को फायदा होगा. (फाइल फोटो)
78 दिनों का बोनस दिए जाने से लगभग 11,52,000 कर्मचारियों को फायदा होगा. (फाइल फोटो)
केंद्रीय कैबिनेट ने आज इंडियन रेलवे के कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. बुधवार को कैबिनेट ने ऐलान किया कि रेल कर्मचारियों को 78 दिनों के बेसिक वेतन के बराबर बोनस दिया जाएगा. केंद्रीय मंत्रीय प्रकाश जावडेकर ने कहा कि रेल कर्मचारी देश की लाइफ लाइन है. उनकी मेहनत और काम को देखते हुए उन्हें 78 दिनों का बोनस देने के फैसला लिया गया है. लगातार छठी बार रेलवे कर्मचारियों को यह बोनस दिया गया है.
11 लाख से अधिक कर्मचारियों को होगा फायदा
रेलवे कर्मचारियों को 78 दिनों का बोनस दिए जाने से लगभग 11,52,000 कर्मचारियों को फायदा होगा. सरकार के इस फैसले से सरकारी खजाने पर 2024 करोड़ का बोझ पड़ेगा.
रेलवे कर्मचारियों को 78 दिन का वेतन बोनस के तौर पर मिलेगा, इस निर्णय से 11 लाख कर्मचारियों और उनके परिवारों को फायदा होगा, इसके लिए 2024 करोड़ रूपए खर्च होंगे : केंद्रीय मंत्री @PrakashJavdekar pic.twitter.com/k28FPRqj6P
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) September 18, 2019
क्या है फॉर्मूला
रेलवे ने बीते साल अपने रेलवे कर्मचारियों को 78 दिन का बोनस दिया था. एक रेलवे कर्मचारी को 30 दिन के हिसाब से 7000 रुपये बोनस बनेगा. ऐसे में 78 दिन का उस कर्मचारी को लगभग 18000 रुपए बोनस मिलेगा. रेलवे यूनियन के मुताबिक, रेलवे में इस समय कर्मचारियों की भारी कमी है. ऐसे में कम कर्मचारियों ने ज्यादा काम किया है. बोनस भी अधिक मिलना चाहिए.
03:35 PM IST