Cabinet Decision: Lithium पर रॉयल्टी को कैबिनेट मंजूरी, MY Bharat नामक एक संस्था बनाने का फैसला
Cabinet Decision: कैबिनेट के इस फैसले के बाद केंद्र सरकार देश में पहली बार लिथियम, नियोबियम और आरईई ब्लॉक की नीलामी कर सकेगी.
(Image- PIB)
(Image- PIB)
Cabinet Decision: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल (Union Cabinet) की हुई बैठक में तीनों खनिजों की रॉयल्टी दर को मंजूरी देने का फैसला किया गया. इनमें लिथियम और नियोबियम के लिए 3% और ‘रेयर अर्थ एलिमेंट्स’ (REE) के लिए 1% की रॉयल्टी रेट तय की गई है. कैबिनेट के इस फैसले के बाद केंद्र सरकार देश में पहली बार लिथियम, नियोबियम और आरईई ब्लॉक की नीलामी कर सकेगी. केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में केन्द्रीय कैबिनेट के फैसलों की जानकारी दी.
खान मंत्रालय ने बयान में कहा, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने तीन महत्वपूर्ण और रणनीतिक खनिजों- लिथियम, नियोबियम और REE के संबंध में रॉयल्टी की दर निर्धारित करने के लिए खान और खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम, 1957 (एमएमडीआर अधिनियम) की दूसरी अनुसूची में संशोधन को मंजूरी दे दी है.
MY Bharat नामक एक संस्था बनाने का फैसला
देश के युवाओं को विकास और युवाओं की ऊर्जा का कर्तव्य बोध और सेवाभाव के साथ राष्ट्र निर्माण में उपयोग करने के उद्देश्य से यूनियन कैबिनेट ने मेरा युवा भारत ( MY Bharat) नामक एक संस्था बनाने का फैसला लिया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
माई भारत एक ऐसा एस्पिरेशनल बॉडी है, जहां पर युवा करोड़ो की तादाद में जुड़ेंगे देश और विदेश से और भारत को विकसित भारत बनाने के लिए, आत्मनिर्भर बनाने के लिए माई भारत प्लेटफॉर्म कारगर सिद्ध होगा.
05:57 PM IST