Krishna Janmashtami के मौके पर मिल रहा है सस्ता सोना-चांदी खरीदने का मौका, जानिए 10 ग्राम गोल्ड का लेटेस्ट रेट
Krishna Janmashtami: आज भगवान कृष्ण का जन्मदिन है. इस मौके पर अगर आप सोना और चांदी में शुभ खरीदारी करना चाहते हैं तो अच्छी खबर है. आज सोना और चांदी की कीमत में 500 रुपए से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है.
Gold rate today: आज पूरे देश में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम है. सभी मंदिरों में जय कन्हैया लाल की गूंज सुनाई दे रही है. कोरोना के कारण दो साल बाद मुंबई में दही हांडी फोड़ने की तैयारी है. भगवान कान्हा के जन्मदिन पर आज सस्ता सोना और चांदी (Gold and Silver price) खरीदने का मौका मिल रहा है. डोमेस्टिक मार्केट में MCX पर अक्टूबर डिलिवरी वाला सोना 143 रुपए की गिरावट के साथ 51460 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. दिसंबर डिलिवरी वाले सोने में मामूली तेजी देखी जा रही है. यह 36 रुपए के उछाल के साथ 51875 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था.
चांदी में भी आज भारी गिरावट (Silver price today)देखने को मिल रही है. सितंबर डिलिवरी वाली चांदी MCX पर 483 रुपए की गिरावट के साथ 55960 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रही थी. दिसंबर डिलिवरी वाली चांदी 516 रुपए की गिरावट के साथ 56980 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रही थी.
सर्राफा बाजार में भी टूटा सोना-चांदी का भाव
इधर दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 32 रुपया टूटकर 52,224 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया. चांदी की कीमत भी 348 रुपए लुढ़ककर 57,298 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में वृद्धि की आशंका और महंगाई की चिंताओं को लेकर मिले-जुले वैश्विक संकेतों की वजह से पिछले कुछ सत्रों में सोने की कीमतों में एक सीमित दायरे में घट-बढ़ हुई है.’’
डॉलर में मजबूती से सोना-चांदी पर दबाव
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
इंटरनेशनल मार्केट में सोना और चांदी पर भारी दबाव है. सोना इस समय 1752 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर और चांदी 19.35 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर ट्रेड कर रही थी. स्पॉट गोल्ड इस समय तीन सप्ताह के निचले स्तर पर है. डॉलर में आई मजबूती के कारण कीमत पर दबाव दिख रहा है. डॉलर इंडेक्स इस समय 0.20 फीसदी के उछाल के साथ 107.63 के स्तर पर पहुंच गया है. माना जा रहा है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व इंट्रेस्ट रेट में बढ़ोतरी करेगी जिससे डॉलर को मजबूती मिल रही है.
डॉलर इंडेक्स एक महीने के हाई पर पहुंचा
कोटक सिक्यॉरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट, कमोडिटी, रविंद्र राव ने कहा कि कॉमेक्स पर सोना 1765 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. अमेरिकी डॉलर में मजबूती के कारण कीमत पर दबाव है. डॉल इंडेक्स इस समय एक महीने के उच्चतम स्तर पर है. निवेशक इस समय गोल्ड के मुकाबले डॉलर पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं. ETF आउटफ्लो से निवेशकों के सेंटिमेंट पर असर हुआ है.
मंदी और महंगाई का डबल अटैक
राव ने कहा कि ग्लोबल इकोनॉमी में मंदी और महंगाई के तगड़े संकेत मिल रहे हैं. ग्लोबल पॉलिटिकस क्राइसिस खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. यूरोप में पावर क्राइसिस की समस्या बनती दिख रही है. दुनिया के कोने-कोने से महंगाई का आंकड़ा परेशान करने वाला है. इन तमाम फैक्टर्स के कारण निवेशक डॉलर की तरफ आकर्षित हो रहे हैं और सोने पर दबाव दिख रहा है.
04:07 PM IST