Budget 2024 में आमलोगों को Tax में राहत देने की मांग : खुदरा विक्रेता संगठन
रिटेलर्स एसोसिएशन ने Budget 2024 में सरकार से टैक्स में कटौती की मांग की है. इसके अलावा रिटेल्स को बिजली बिल में भी रियायत की मांग की गई है.
Budget 2024: सरकार को खुदरा विक्रेताओं के लिए कम लागत वाले कर्ज, सब्सिडी एवं जमीन की दरों के अलावा बिजली जैसी बुनियादी जरूरतों पर लाभ देना चाहिए. भारतीय खुदरा विक्रेता संघ (RAI) ने शुक्रवार को आम बजट 2024-25 के लिए सरकार को सौंपे अपने सुझाव में यह बात कही. इसके साथ ही RAI ने मांग पैदा करने और खपत बढ़ाने के लिए आम लोगों को कर राहत देने की भी अपील की.
GDP में रिटेल का हिस्सा 10%
भारत में खुदरा व्यापार का हिस्सा देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का लगभग 10 फीसदी है और यह क्षेत्र सीधे तौर पर रोजगार में लगे लोगों की संख्या के लिहाज से कृषि के बाद दूसरे स्थान पर है. RAI ने अपने बजट-पूर्व ज्ञापन में उन क्षेत्रों का जिक्र किया है, जहां खुदरा उद्योग को मजबूत बनाने के लिए ध्यान देने की जरूरत है.
टैक्स रेट घटाने की मांग
उद्योग निकाय ने कहा, ''इस क्षेत्र का विकास सुनिश्चित करने के लिए वित्त वर्ष 2024-25 के आम बजट में कम करों के रूप में लाभ या रियायतें देकर मांग पैदा करने और खपत को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए.'' ज्ञापन में कहा गया है कि इससे समग्र उपभोक्ता धारणा को बढ़ावा मिलेगा और खुदरा क्षेत्र को लाभ होगा.
मददगार नीतियों से रिटेलर्स को मिलेगी मदद
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
RAI ने कहा कि बजट में खुदरा उद्योग के विकास में मददगार नीतियों, सरल विनियमों, कौशल विकास और सरल जीएसटी मानदंडों की रूपरेखा भी तैयार की जानी चाहिए. उद्योग निकाय ने कहा कि खुदरा विक्रेताओं को कम ब्याज दर कर्ज देने की जरूरत है. सरकार से खाद्य और पेय खुदरा क्षेत्र को एक आवश्यक सेवा के रूप में मान्यता देने का अनुरोध भी किया गया.
07:00 PM IST