Budget 2023: बजट से एक दिन पहले पेश किया जाता है Economic Survey, जानिए कब और कहां देख सकते हैं LIVE
Budget 2023: बजट से एक दिन पहले संसद में इकोनॉमिक सर्वे (Economic Survey 2023) पेश किया जाता है. आइए जानते हैं कि ये क्यों खास होता है और इसे आप कब और कहां लाइव देख सकते हैं.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी को देश का आम बजट पेश करने वाली हैं. इसके पहले संसद का बजट सत्र 31 जनवरी, 2023 को शुरू होने वाला है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मंगलवार सुबह 11 बजे दोनों सदनों को संबोधित करेंगी. इसके बाद वित्त मंत्री इकोनॉमिक सर्वे पेश करेंगी. संसद में इकोनॉमिक सर्वे (Economic Survey) पेश होने के बाद मुख्य आर्थिक सलाहकार (CEA) वी अनंत नागेश्वरन प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इकोनॉमिक सर्वे के बारे में पूरी जानकारी देंगे. आइए जानते हैं इकोनॉमिक सर्वे (Economic Survey) से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी और कहां देख सकेंगे इसका लाइव (Economic Survey LIVE) स्ट्रीमिंग.
क्या होता है इकोनॉमिक सर्वे (Economic Survey)?
हर साल यूनियन बजट से पहले देश का इकोनॉमिक सर्वे पेश किया जाता है. इकोनॉमिक सर्वे (Economic Survey) यानी कि वो लेखा-जोखा जो देश की आर्थिक स्थिति को बताता है. हर साल देश में यूनियन बजट (union budget 2023) से पहले देश का इकोनॉमिक सर्वे पेश किया जाता है. इकोनॉमिक सर्वे वित्त मंत्रालय का एक अहम दस्तावेज होता है, जो बजट से ठीक एक दिन पहले पेश किया जाता है. बता दें कि 1 फरवरी को देश का बजट पेश होगा, इस हिसाब से 31 जनवरी को देश का इकोनॉमिक सर्वे पेश किया जाएगा.
कहां देख सकते हैं Economic Survey LIVE
वित्त मंत्रालय (Fincance Ministry) मंगलवार को इकोनॉमिक सर्वे पेश करने वाला है. इसे सरकार के ऑफिशियल चैनल संसद टीवी पर लाइव देखा जा सकता है. इसके अलावा लोग इसे PIB के YouTube चैनल (https://www.youtube.com/@pibindia) पर भी लाइव देख सकते हैं. इसके अलावा Economic Survey को फाइनेंस मिनिस्ट्री के फेसबुक पेज (https://www.facebook.com/finmin.goi/) और ट्विटर हैंडल (https://twitter.com/FinMinIndia) पर भी लाइव देखा जा सकता है.
कैसे डाउनलोड कर सकते हैं इकोनॉमिक सर्वे
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
सदन में एक बार इकोनॉमिक (Economic Survey) सर्वे पेश होने के बाद लोग इसकी सॉफ्ट कॉपी भी डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए लोगों की बजट की ऑफिशियल वेबसाइट (https://www.indiabudget.gov.in/economicsurvey/) पर विजिट करना होगा.
कौन तैयार करता है इकोनॉमिक सर्वे?
बजट से पहले इकोनॉमिक सर्वे तैयार किया जाता है, इसे आर्थिक सर्वेक्षण (Economic Survey) के नाम से भी जाना जाता है. वित्त मंत्रालय के तहत एक विभाग होता है, जिसे इकोनॉमिक अफेयर्स कहा जाता है. इसके तहत एक इकोनॉमिक डिवीजन होता है. यही इकोनॉमिक डिवीजन चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर यानी CEA की देख रेख में इकोनॉमिक सर्वे को तैयार करती है.
Economic Survey से लगता है पूर्वानुमान
इकोनॉमिक सर्वे (Economic Survey) न सिर्फ देश की अर्थव्यवस्था का पूर्वानुमान लगाया ही जाता है, साथ ही यह भी अंदाजा लगाया जाता है कि पिछले साल के आधार पर क्या महंगा होगा और क्या सस्ता हो सकता है. जैसे राजकोष, ब्रॉड प्रोस्पेक्ट, प्रोडक्ट, महंगाई दर के साथ-साथ अर्थव्यवस्था से जुड़ी देश की सभी आर्थिक गतिविधियों की जानकारी इकोनॉमिक सर्वे से मिल जाती है. जिससे यह अंदाजा लगाया जाता है कि आने वाले साल में अर्थव्यवस्था में मंदी रहेगी या तेजी, फिर इसी के आधार पर आगे की प्रक्रिया होती है.
पहली बार कब तैयार हुआ था इकोनॉमिक सर्वे
देश का पहला इकोनॉमिक सर्वे (Economic Survey) 1950-51 के बीच पेश किया गया था. खास बात यह है कि 1964 तक इकोनॉमिक सर्वे (Economic Survey) को देश के आम बजट के साथ ही पेश किया जाता था. लेकिन फिर इसे बजट से एक दिन पहले पेश किया जाने लगा है. इकोनॉमिक सर्वे से काफी हद तक इस बात का भी अंदाजा लगाया जाता है कि बजट में क्या आने वाला है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:47 PM IST