Budget 2023: बजट सत्र आज से शुरू, राष्ट्रपति मूर्मू देंगी अभिभाषण, जानिए कितने बजे पेश होगा Economic Survey
Budget 2023: देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू (President of India) दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को अभिभाषण देंगी. इसके बाद देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) इकोनॉमिक सर्वे को पेश करेंगी.
Budget 2023: आज से संसद में बजट सत्र शुरू हो रहा है. ये बजट सत्र 6 अप्रैल तक चलेगा. ये बजट सत्र दो सेशन में होगा और 6 अप्रैल तक चलेगा. बता दें कि आज से संसद में बजट सत्र की शुरुआत हो रही है. आज सबसे पहले देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू (President of India) दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को अभिभाषण देंगी. इसके बाद देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) इकोनॉमिक सर्वे को पेश करेंगी. ये इकोनॉमिक सर्वे देश की आर्थिक स्थिति की सही तस्वीर दिखाने के लिए पेश किया जाता है. इकोनॉमिक सर्वे के साथ ही देश के बजट सत्र (Budget Session) की शुरुआत होती है. बाद में देश का यूनियन बजट पेश किया जाता है. कल यानी 1 फरवरी वो बड़ा दिन है, जब देश का यूनियन बजट (Union Budget) संसद की पटल पर पेश किया जाएगा.
राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू के अभिभाषण के साथ शुरू होगा बजट सत्र
आज सुबह 11 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के साथ बजट सत्र शुरू होगा. उसके बाद दोनों सदनों में वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण इकोनॉमिक सर्वे (Economic Survey) पेश करेंगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सोमवार को बुलाई थी सर्वदलीय बैठक
आज से संसद का बजट सत्र शुरू हो रहा है. बजट सत्र के शुरू होने के बाद देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala) बजट पेश करेंगी. ये बजट दो चरणों में पेश किया जाएगा. पहला चरण 13 फरवरी तक चलेगा और दूसरा चरण 13 फरवरी से शुरू होकर 6 अप्रैल तक चलेगा. बजट सत्र के दौरान 27 बैठकें होंगी.
सोमवार (30 जनवरी) को हुई सर्वदलीय बैठक में केंद्र सरकार ने ये स्पष्ट कर दिया कि संसद के नियमों के तहत हर मुद्दे पर चर्चा करने के लिए वो तैयार है और संसद सुचारू रूप से चलाने में सभी का सहयोग चाहती है. बता दें कि इस सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस, समाजवादी पार्टी नहीं आई. इससे हंगामेदार बजट सत्र होने की संभावना है.
बैठक में इन मुद्दों को उठाया गया
BSP ने चीनी घुसपैठ का मुद्दा उठाया और संसद में चर्चा की मांग की. वहीं पार्टियों ने अदानी और महिला आरक्षण बिल पर विपक्ष की मांग के सवाल पर नियम के तहत जो मुद्दे विपक्ष उठाएगी, सरकार उस पर चर्चा करेगी. इसके अलावा, पीएम फसल बीमा योजना पर चर्चा हुई.
ये भी पढ़ें: Railway Budget 2023: मेक इन इंडिया और अधूरे प्रोजेक्ट्स पर रहेगा फोकस, जानिए बजट में रेलवे को लेकर क्या हैं उम्मीदें
इसके अलावा आम आदमीं पार्टी के संजय सिंह ने अदानी (Adani Group) का मुद्दा उठाया और कहा कि LIC जीवन रेखा है. LIC के 4 लाख करोड़ रुपये शेयर मार्केट से चला गया. वहीं टीएमसी ने बीबीसी का मुद्दा उठाया. शिवसेना ने महाराष्ट्र के बड़े प्रोजेक्ट के राज्य से बाहर जाने का मुद्दा उठाया.
08:55 AM IST