Budget 2019: राजकोषीय घाटा से उबरने के लिए उठाने होंगे कदम, टाटा स्टील के एमडी टी वी नरेंद्रन ने दी ये सलाह
Budget 2019: टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक टी. वी. नरेंद्रन ने कहा कि एक इकोनॉमी के रूप में भारत के लिए राजकोषीय घाटा फिलहाल काफी महत्वपूर्ण है. हमें ग्रोथ पर फोकस करना चाहिए.
हम काफी सौभाग्यशाली हैं कि अभी महंगाई थोड़ा कम है. (जी बिजनेस)
हम काफी सौभाग्यशाली हैं कि अभी महंगाई थोड़ा कम है. (जी बिजनेस)
बजट में मार्केट लीडर्स की भी कई तरह की मांगें हैं जिस पर काम किए जाने से उनको मदद तो मिलेगी, देश की अर्थव्यवस्था को भी इसका फायदा पहुंचेगा. मार्केट लीडर में शुमार टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक टी. वी. नरेंद्रन ने जी बिजनेस से खास बातचीत में कहा कि एक इकोनॉमी के रूप में भारत के लिए राजकोषीय घाटा फिलहाल काफी महत्वपूर्ण है. हम काफी सौभाग्यशाली हैं कि अभी महंगाई थोड़ा कम है, इसलिए कुछ राहत और मौके अभी हैं. अगर हम अर्थव्यवस्था को देखें तो निश्चित तौर पर इसके लिए ग्रोथ पर हमें फोकस करना चाहिए.
उनका कहना है कि ग्रोथ होगा तो रेवेन्यू में भी बढ़ोतरी होगी. साथ ही हमें एक्सपेंडिचर साइड को भी देखना होगा कि कैसे हम इसे प्राथमिकता दे सकते हैं. कल इकोनॉमिक सर्वे में भी एक बात आई कि सरकार की भी कई सारी एसेट्स हैं जिसे मोनेटाइज किया जा सकता है. हमें इस पर ध्यान देना होगा कि कैसे हम रेवेन्यू जेनरेशन में और संसाधनों को शामिल कर सकते हैं, जिससे राजकोषीय घाटे से हम निपट सकें.
#BugdetWithZEE | क्या है इंडसट्री लीडर्स की बजट से उम्मीदें? जानिए टाटा स्टील के MD टी वी नरेंद्रन से स्वाति खंडेलवाल की खास बातचीत में..
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 5, 2019
देखें लाइव 👉https://t.co/6CdaQWMiNR
@SwatiKJain @TataSteelLtd @AnilSinghviZEE #BudgetWithZEE #UnionBudget2019 pic.twitter.com/RAyw0An9Jr
करीब पिछले एक साल से अर्थव्यवस्था में स्लो डाउन और डिमांड में आई गिरावट से उबरने के लिए सरकार की तरफ से क्या कदम उठाए जाने चाहिए? इस सवाल पर नरेंद्रन ने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण है इन्फ्रास्ट्रक्चर एक्सपेंडीचर. उनका कहना है कि इन्फ्रास्ट्रक्चर एक्सपेंडीचर से कंस्ट्रक्शंस का काम तेज होता है. हालांकि सरकार ने इन्फ्रास्ट्रक्चर पर खर्च कर रही थी, लेकिन नरेंद्रन का कहना है कि खर्च तो हो रहा था लेकिन इसमें अभी कुछ समय से कमी आई है.
10:57 AM IST