Budget 2019: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शायराना अंदाज में बताया बजट का मकसद
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में आम बजट 2019-20 पेश करते हुए कहा कि सरकार का मकसद मजबूत देश के लिए नागरिकों को मजबूत बनाना है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में बजट भाषण के दौरान मंज़ूर हाशमी का शेर पढ़ा.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में बजट भाषण के दौरान मंज़ूर हाशमी का शेर पढ़ा.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में आम बजट 2019-20 पेश करते हुए कहा कि सरकार का मकसद मजबूत देश के लिए नागरिकों को मजबूत बनाना है. उन्होंने नारा दिया - 'मजबूत देश के लिए, मजबूत नागरिक.' उन्होंने मंज़ूर हाशमी का शेर पढ़ा- यकीन हो तो कोई रास्ता निकलता है, हवा की ओट भी ले कर चिराग जलता है.
उन्होंने कहा कि हाल के चुनाव ने उज्ज्वल और स्थिर नए भारत की इच्छा को साबित किया है. सभी ने काम करने वाली सरकार के पक्ष में जनादेश दिया और लोगों ने देश के भविष्य के लिए दो लक्ष्यों को वैधता दी, जो राष्ट्रीय सुरक्षा और आर्थिक विकास हैं. उन्होंने कहा कि राजकोषीय अनुशासन पर जोर देते हुए राज्यों और केंद्र के बीच बेहतर तालमेल पर जोर दिया.
TRENDING NOW
उन्होंने भरोसा जताया कि इस साल भारतीय अर्थव्यवस्था 3 ट्रिलियन डॉलर की हो जाएगी और अगले पांच साल में इसे 5 ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ाया जाएगा. उन्होंने कहा कि नागरिकों की भागीदारी से देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है. भारत अब रोजगार देने वाला देश बन गया है. मुद्रा योजना से लोगों की जिंदगी बदल गई है.
11:36 AM IST