Budget 2019-My Pick : इस कंपनी में निवेश की सलाह दे रहे एक्सपर्ट, 9 माह में होगा मोटा मुनाफा
देश के शेयर बाजार मंगलवार को मजबूती के साथ खुले. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) सुबह 96.19 अंकों की मजबूती के साथ 39,056.98 पर जबकि निफ्टी 4.9 अंकों की बढ़त के साथ 11,677.05 पर खुला.
'जी बिजनेस' के खास कार्यक्रम BudgetMyPick में मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने ऐसी कंपनी में निवेश की सलाह दी है जो खपत से संबंधित है. (Reuters)
'जी बिजनेस' के खास कार्यक्रम BudgetMyPick में मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने ऐसी कंपनी में निवेश की सलाह दी है जो खपत से संबंधित है. (Reuters)
देश के शेयर बाजार मंगलवार को मजबूती के साथ खुले. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) सुबह 96.19 अंकों की मजबूती के साथ 39,056.98 पर जबकि निफ्टी 4.9 अंकों की बढ़त के साथ 11,677.05 पर खुला. शुरुआती कारोबार में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स दोपहर 1.18 बजे 180.68 अंकों की मजबूती के साथ 39,141.47 पर कारोबार करता देखा गया. 'जी बिजनेस' के खास कार्यक्रम BudgetMyPick में मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने ऐसी कंपनी में निवेश की सलाह दी है जो खपत से संबंधित है.
सरकार का खपत बढ़ाने पर रहेगा जोर
संदीप जैन ने कहा कि बजट 2019-20 में सरकार उत्पादों की खपत (Consumption) बढ़ाने पर जोर देगी. फिर वह चाहे रूरल या अर्बन खपत हो. FMCG सेक्टर पर सरकार का खास फोकस रहेगा. बजट में होने वाले ऐलान से FMCG, कंज्यूमर गुड्स को फायदा मिलेगा.
Whirlpool में निवेश रहेगा बेहतर
जैन ने कहा कि निवेशकों को Whirlpool में निवेश करना चाहिए. इस MNC कंपनी के फंडामेंटल्स काफी मजबूत हैं. कंपनी में अच्छा कंसोलिडेशन देखने को मिला है. इसमें आगे गिरावट की गुंजाइश कम है.
#BudgetMyPick में जानिए मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन की #Budget2019 की पिक..@AnilSinghviZEE @SandeepKrJainTS pic.twitter.com/NwERnmVj32
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 18, 2019
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
क्या है टार्गेट
संदीप जैन ने Whirlpool के लिए 1830 रुपए का टार्गेट दिया है. कंपनी का CMP 1505 रुपए है. कंपनी की ग्रोथ बीते 4 साल में 19 प्रतिशत के आसपास है. इसमें डाउनसाइज रिस्क कम है. इसमें 6 से 9 माह के लिए निवेश अच्छा रहेगा.
01:50 PM IST