बजट 2019 : मेटल उद्योग ने FM से इम्पोर्ट ड्यूटी घटाने की रखी मांग
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 5 जुलाई को पूर्ण बजट 2019-20 पेश करेंगी. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में यह उसका पहला बजट होगा. बजट में उद्योग जगत को कई रियायतों का ऐलान होने की उम्मीद है.
'जी बिजनेस' ने हिन्द कॉपर के CMD संतोष शर्मा से बजट को लेकर उनकी उम्मीदों पर बातचीत की. (Zee Business)
'जी बिजनेस' ने हिन्द कॉपर के CMD संतोष शर्मा से बजट को लेकर उनकी उम्मीदों पर बातचीत की. (Zee Business)
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 5 जुलाई को पूर्ण बजट 2019-20 पेश करेंगी. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में यह उसका पहला बजट होगा. बजट में उद्योग जगत को कई रियायतों का ऐलान होने की उम्मीद है. 'जी बिजनेस' ने हिन्द कॉपर के CMD संतोष शर्मा से बजट को लेकर उनकी उम्मीदों पर बातचीत की.
संतोष शर्मा ने 'जी बिजनेस' से कहा कि निर्यात पर ड्यूटी ड्रा बैक किया जाना चाहिए. हिन्दुस्तान कॉपर कंसट्रेट एक्सपोर्ट करती है. बीते साल कंपनी ने 862 करोड़ रुपए का एक्सपोर्ट किया है. कॉपर कंसट्रेट पर ड्यूटी ड्राबैक नहीं है. हिन्दुस्तान कॉपर एक सरकारी कंपनी है. शर्मा ने कहा कि कॉपर कंसट्रेट पर ड्यूटी ड्रा बैक किया जाना चाहिए. इसके अलावा रिफाइंड कॉपर का जीरो ड्यूटी इम्पोर्ट पर कुछ नहीं तो कम से कम क्वांटिटी कैपिंग किया जाना चाहिए. ताकि असीमित तौल में रिफाइंड कॉपर इम्पोर्ट न हो.
शर्मा ने उम्मीद जताई कि कंस्ट्रेट इम्पोर्ट पर कस्टम ड्यूटी को 2.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा जा सकता है. रिफाइंड कॉपर पर 5 प्रतिशत इम्पोर्ट ड्यूटी को बढ़ाकर 7.5 प्रतिशत कर देने से बेहतर होगा ताकि रिफाइंड कॉपर का इम्पोर्ट घटे.
#Budget2019 | कॉपर कॉन्सेंट्रेट पर इंपोर्ट ड्यूटी और रिफाइंड कॉपर से एक्सपोर्ट ड्यूटी कम की जाए: संतोष शर्मा, CMD, हिंद कॉपर#DilChahtaHai #BudgetWithZee @copper_ltd pic.twitter.com/eEAfpBkPpb
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 17, 2019
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
संतोष शर्मा ने बताया कि कॉपर की कीमतों में उतार-चढ़ाव लंदन मेटल एक्सचेंज के आंकड़ों से होता है. अगर वह प्राइस गिरता है तो यहां भी दाम घटेंगे. शर्मा ने बताया कि हिन्दुस्तान कॉपर, नाल्को और एमईसीएल ने मिलकर संयुक्त उद्यम बनाया है. यह JV लिथियम और कोबाल्ट को सोर्स करेगा. खनिज विदेश इंडिया लिमिटेड इस JV के जरिए लिथियम या कोबाल्ट को भारत में उपलब्ध कराएगी. इस पर जल्द काम शुरू होगा.
03:48 PM IST