बजट 2019 में हो सकता है होम इंश्योरेंस प्रीमियम पर टैक्स छूट का ऐलान?
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) 5 जुलाई को आम बजट 2019 (Budget 2019) पेश करेंगी. इस बीच, 'जी बिजनेस' को सूत्रों से बजट से संबंधित एक्सक्लूसिव जानकारी हाथ लगी है.
सूत्रों ने कहा कि बजट में होम इंश्योरेंस के प्रीमियम पर टैक्स रियायत का प्रस्ताव आ सकता है.
सूत्रों ने कहा कि बजट में होम इंश्योरेंस के प्रीमियम पर टैक्स रियायत का प्रस्ताव आ सकता है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) 5 जुलाई को आम बजट 2019 (Budget 2019) पेश करेंगी. इस बीच, 'जी बिजनेस' को सूत्रों से बजट से संबंधित एक्सक्लूसिव जानकारी हाथ लगी है. सूत्रों ने बताया कि वित्त मंत्री बजट 2019 में होम इंश्योरेंस से जुड़ी राहत का ऐलान कर सकती हैं.
टैक्स रियायत का प्रस्ताव
सूत्रों ने कहा कि बजट में होम इंश्योरेंस के प्रीमियम पर टैक्स रियायत का प्रस्ताव आ सकता है. इसके लिए सरकार होम इंश्योरेंस छूट के लिए आयकर अधिनियम में अलग सेक्शन का ऐलान भी कर सकती है. यानि हेल्थ, होम और लाइफ इंश्योरेंस के लिए छूट का एक अलग सेक्शन बनाया जा सकता है.
अलग सेक्शन बनेगा
सूत्रों ने बताया कि अलग सेक्शन बनने से हेल्थ, लाइफ इंश्योरेंस की तर्ज पर होम इंश्योरेंस प्रीमियम पर छूट का प्रावधान होगा. अलग सेक्शन या इनकम टैक्स में 80D की लिमिट बढ़ा कर छूट दी जा सकती है. सरकार अफोर्डेबल होम इंश्योरेंस पर भी विचार कर रही है. ओडीशा, केरल, चेन्नै की बाढ़ में काफी नुकसान हुआ था. होम इंश्योरेंस सस्ता होने से प्राकृतिक आपदाओं के नुकसान से निपटने में मदद मिलेगी.
क्या #Budget2019 में होम इंश्योरेंस पर मिल सकती है बड़ी राहत? @anuragshah710 #BudgetWithZEE pic.twitter.com/l3U2nUdsj6
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 1, 2019
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
होम इंश्योरेंस की स्थिति
होम इंश्योरेंस का अभी भारत में काफी कम चलन है. जबकि सरकार के प्रावधान करने से आपदा, दुर्घटना के जोखिम से निपटने में मदद मिलेगी. हालांकि होम इंश्योरेंस प्रोडक्ट की देश में ज्यादा मांग नहीं है. लेकिन अगर इसे बढ़ावा मिलता है तो जनरल इंश्योरेंस कंपनियों को फायदा होगा.
किन लिस्टेड कंपनियों को होगा फायदा
> ICICI LOMBARD
> NEW INDIA ASSURANCE
> GIC RE
05:27 PM IST