7वां वेतन आयोग: रेलवे कर्मचारियों को मिलेगा तोहफा, 17951 रुपये बढ़कर आएगी सैलरी
केंद्रीय मंत्रीय प्रकाश जावडेकर ने इस मौके पर बताया कि पिछले छह सालों से रेल कर्मचारियों को उनके बेहतर बेहतर काम के लिए हर साल 78 दिनों का बोनस दिया जा रहा है. 7th Pay Commission के लागू होने के बाद से रेल कर्मचारियों को लगभग 17951 रुपये बोनस के तौर पर दिए जा रहे हैं.
(फाइल फोटो)
(फाइल फोटो)
केंद्रीय कैबिनेट ने इंडियन रेलवे के कर्मचारियों को 78 दिनों के बेसिक वेतन के बराबर बोनस देने का ऐलान किया है. केंद्रीय मंत्रीय प्रकाश जावडेकर ने कहा कि पिछले छह सालों से रेल कर्मचारियों को उनके बेहतर काम के लिए हर साल 78 दिनों का बोनस दिया जाता है. 7वां वेतन आयोग लागू होने के बाद से रेल कर्मचारियों को लगभग 17951 रुपए बोनस के रूप में मिलते हैं. हालांकि, रेलवे कर्मचारियों का मानना है इस बार बेहतर रेवेन्यू मिलने की उम्मीद थी.
कर्मचारियों ने मांगा था ज्यादा बोनस
ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा के मुताबिक, सरकार ने 78 दिनों का बोनस देने का ऐलान किया है. लेकिन, इस बार माल ढुलाई और यात्री किराए से हुई आय पिछले कई साल के मुकाबले ज्यादा है. ऐसे में संगठन की ने रेल मंत्री से मांग की थी कि इस बार कर्मचारियों को कम से कम 80 दिन का बोनस दिया जाए. लेकिन, सरकार ने हर साल की तरह 78 दिन का ही बोनस दिया है. इससे कर्मचारियों में निराशा है.
सरकारी खजाने का बढ़ेगा बोझ
सरकार के बोनस देने के ऐलान से लगभग 11,52,000 कर्मचारियों को फायदा होगा. वहीं, रेलवे कर्मचारियों को 78 दिनों का बोनस देने से सरकारी खजाने पर 2024 करोड़ का बोझ पड़ेगा.
TRENDING NOW
इस आधार पर मिलता है बोनस
रेलवे ने बीते साल अपने रेलवे कर्मचारियों को 78 दिन का बोनस दिया था. एक रेलवे कर्मचारी को 30 दिन के हिसाब से 7000 रुपये बोनस बनेगा. ऐसे में 78 दिन का उस कर्मचारी को लगभग 17951 रुपए बोनस के तौर पर मिलेंगे.
06:29 PM IST