मौसम विभाग ने पूर्वी भारत में भारी बारिश की दी चेतावनी, पूर्वोत्तर राज्यों के लिए भी अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिन पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में झमाझम बारिश दर्ज की जाएगी.
मौसम विभाग ने पूर्वी भारत और पूर्वोत्तर राज्यों के लिए भारी बारिश का अलर्ट दिया (फाइल फोटो)
मौसम विभाग ने पूर्वी भारत और पूर्वोत्तर राज्यों के लिए भारी बारिश का अलर्ट दिया (फाइल फोटो)
मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिन पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में झमाझम बारिश दर्ज की जाएगी. मौसम विभाग ने असम- मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वी बिहार में भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है.
मानसून रेखा के चलते होगी झमाझब बारिश
मौसम वैज्ञानिक समरजीत चौधरी ने बताया कि मानसून ट्रफ देश के पूर्वी व पूर्वोत्तर भारत से हो कर गुजर रहा है. वहीं बंगाल की खाड़ी से हवाएं बड़े पैमाने पर नमी ला रही हैं. इसके चलते अगले तीन दिनों तक पूर्वी व पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश दर्ज की जाएगी. वहीं दिल्ली में बुधवार से अगले कुछ दिन बारिश होने की संभावना कम ही है. बारिश में कमी के साथ ही तापमान में भी मामूली वृद्धि दर्ज की जाएगी.
सितम्बर महीने में अब तक हुई झमाझम बारिश
मौसम विभाग के अनुसार सितम्बर महीने में अब तक 179 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. यह सामान्य से 186 फीसदी अधिक है. वहीं इस साल एक जून तक अब तक के मानसून सीजन में 711.8 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है. ये सामान्य से 21 फीसदी अधिक है. दिल्ली व आसपास के इलाकों में जून महीने में सामान्य से लगभग 50 फीसदी तक कम बारिश हुई थी. सामान्य तौर पर जून महीने में लगभग 85 मिलीमीटर बारिश होती है. जबकि इस वर्ष जून महीने में मात्र 40.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
04:10 PM IST