Sugar Production: उत्तर प्रदेश ने चीनी उत्पादन में महाराष्ट्र को पीछे छोड़ा, एथेनॉल उत्पादन में भी आगे
Sugar Production: चीनी सत्र 2022-23 में उत्तर प्रदेश द्वारा उत्पादित कुल चीनी 107.29 लाख टन है, जबकि महाराष्ट्र में 105.30 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ है.
एथेनॉल उत्पादन में भी आगे महाराष्ट्रा को छोड़ा पीछे. (Image- Freepik)
एथेनॉल उत्पादन में भी आगे महाराष्ट्रा को छोड़ा पीछे. (Image- Freepik)
Sugar Production: उत्तर प्रदेश ने 2022-23 के पेराई सत्र में चीनी उत्पादन में महाराष्ट्र को पीछे छोड़ दिया है, जबकि इस सत्र में राज्य में संचालित 118 चीनी मिलों के मुकाबले महाराष्ट्र में 210 चीनी मिलें परिचालन में थीं. उत्तर प्रदेश के गन्ना विकास और चीनी मिल मामलों के मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने बताया, जहां तक चीनी के उत्पादन की बात है तो उत्तर प्रदेश कई अन्य कारकों के साथ महाराष्ट्र से आगे है.
चौधरी ने आगे कहा, चीनी सत्र 2022-23 में उत्तर प्रदेश द्वारा उत्पादित कुल चीनी 107.29 लाख टन है (जिसमें 3.05 लाख टन खांडसारी शामिल है), जबकि महाराष्ट्र में 105.30 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ है. महाराष्ट्र में 14.87 लाख हेक्टेयर की तुलना में उत्तर प्रदेश में गन्ने की खेती का क्षेत्र 28.53 लाख हेक्टेयर (भारत में अधिकतम) है. पेराई का मौसम अक्टूबर से जून तक होता है.
ये भी पढ़ें- SBI ने ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा, बिना फॉर्म भरे एक बार में 2000 रुपये के 10 नोटों को कर सकेंगे एक्सचेंज
गन्ना उत्पादन में महाराष्ट्र से आगे निकला यूपी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
चौधरी ने कहा, उत्तर प्रदेश में गन्ने का उत्पादन 2,348 लाख टन रहा, जबकि महाराष्ट्र में यह 1,413 लाख टन था. उन्होंने कहा कि 2022-23 के सत्र में उत्तर प्रदेश में चीनी मिलों द्वारा कुल गन्ने की पेराई 1,084.57 लाख टन थी, जबकि महाराष्ट्र में यह 1,053 लाख टन रही.
एथेनॉल उत्पादन में भी आगे
मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 19.84 लाख टन चीनी को एथेनॉल में बदला गया, जबकि इसकी तुलना में महाराष्ट्र में यह आंकड़ा सिर्फ 15.70 लाख टन रहा. दोनों राज्यों में स्थापित चीनी मिलों की संख्या का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में स्थापित 246 चीनी मिलों की तुलना में उत्तर प्रदेश में स्थापित चीनी मिलों की संख्या 157 है.
ये भी पढ़ें- Success Story: बीए पास किसान ने किया कमाल, बंजर जमीन से कमा रहा लाखों, जानिए कैसे
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 118 की तुलना में महाराष्ट्र में 210 चीनी मिलें परिचालन में हैं. उन्होंने कहा कि 2022-23 सत्र में किसानों को 28,494.32 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है और लगभग 80 चीनी मिलें हैं, जिन्होंने काम बंद होने के एक सप्ताह के भीतर 100% भुगतान कर दिया है.
किसानों को 2,11,700 करोड़ रुपये का भुगतान
चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(Yogi Adityanath) के निर्देशों और प्राथमिकताओं के तहत पिछले छह वर्षों में चीनी मिलों ने 2,11,700 करोड़ रुपये (किसानों को) का भुगतान किया है. पिछली सरकारों के कार्यकाल में 12 चीनी मिलें बेची गईं, जबकि 18 चीनी मिलें बंद थीं.
ये भी पढ़ें- फलदार पौधे लगाकर आमदनी बढ़ाएं किसान, सरकार दे रही 50% सब्सिडी, 30 जून तक करें अप्लाई
उन्होंने कहा कि 2017 में राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद हमने नई मिलें खोली हैं और कुछ मिलों की क्षमता बढ़ाई है. पिछली सरकारों पर अपना हमला करते हुए चौधरी ने कहा, बहुजन समाज पार्टी के शासन (2007 से 2012 तक) के दौरान गन्ना किसानों को 93,000 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था, जबकि समाजवादी पार्टी की सरकार (2012 से 2017 तक) में लगभग 95,215 करोड़ रुपये भुगतान किया गया था.
गन्ना विकास मंत्री ने जोर देकर कहा कि उत्तर प्रदेश में किसान अपनी सभी तरह की उपज बेचकर जितनी कमाई करता है, उतनी ही रकम अकेले गन्ना बेचकर किसान के बैंक खाते में आती है. उन्होंने यह भी कहा कि चीनी मिलों को 15 जून तक चालू रहने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
इस बीच, संपर्क करने पर महाराष्ट्र के सहकारिता मंत्री अतुल मोरेश्वर सावे ने बताया, इस साल गन्ने का उत्पादन कम था, इसलिए चीनी मिलों में पिछले साल की तुलना में कम मात्रा में गन्ना पहुंचा और इसलिए अंतर है. हालांकि, अगले साल चीनी मिलों की क्षमता बढ़ेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:54 PM IST