Veg Thali पर महंगाई की मार! टमाटर की आसमान छूती कीमतों से वेज थाली 28% हुई महंगी
Tomato Price Hike: अगस्त के लिए क्रिसिल की ‘रोटी चावल दर’ (Roti Rice Rate) रिपोर्ट में कहा गया है कि मांसाहारी थाली (Non-Veg Thali) पर अपेक्षाकृत कम प्रभाव पड़ा है और इसे तैयार करने की कीमत केवल 13% बढ़ी है.
Tomato Price Hike: टमाटर की बढ़ती कीमतों (Tomato Price) के कारण जून की तुलना में जुलाई में ‘शाकाहारी थाली’ (Veg Thali) तैयार करना28% महंगा हो गया. अगस्त के लिए क्रिसिल की ‘रोटी चावल दर’ (Roti Rice Rate) रिपोर्ट में कहा गया है कि मांसाहारी थाली (Non-Veg Thali) पर अपेक्षाकृत कम प्रभाव पड़ा है और इसे तैयार करने की कीमत केवल 13% बढ़ी है.
टमाटर की वजह से महंगी हुई वेज थाली
रिपोर्ट में कहा गया है कि थालियों की महंगाई काफी हद तक टमाटर की कीमतों में 233% की बढ़ोतरी के कारण हुई है. टमाटर का दाम जुलाई में 110 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया, जबकि जून में यह 33 रुपये किलो था.
ये भी पढ़ें- अंधाधुंध कमाई वाला बिजनेस आइडिया, हर महीने नौकरी से ज्यादा होगी इनकम
TRENDING NOW
क्रिसिल ने कहा कि घर पर थाली तैयार करने की औसत लागत की गणना उत्तर, दक्षिण, पूर्व और पश्चिम भारत में प्रचलित लागत वस्तुओं की कीमतों के आधार पर की जाती है. इसमें कहा गया है कि थाली की कीमत के महंगा होने का यह लगातार तीसरा महीना है. इसमें कहा गया कि वित्त वर्ष 2023-24 में यह पहली बार है जब कीमतें साल-दर-साल के नजरिये से भी महंगी हो गई हैं.
आलू-प्याज की कीमत में इजाफा
रिपोर्ट में कहा गया है कि मासिक आधार पर प्याज और आलू की कीमतें क्रमशः 16% और 9% बढ़ीं, जिससे लागत में और बढ़ोतरी हुई. क्रिसिल ने कहा कि जून की तुलना में जुलाई में मिर्च की कीमतें 69% बढ़ी, लेकिन चूंकि भोजन तैयार करने के लिए इसकी जरूरत थोड़ी कम रहती है, इसलिए थाली तैयार करने पर इसका प्रभाव सीमित है.
ये भी पढ़ें- नैनो उर्वरक के फायदे अनेक, कम लागत में पाएं ज्यादा मुनाफा
रिपोर्ट में कहा गया है कि मांसाहारियों के लिए थाली (Nog-Veg Thali) की कीमत में कम मात्रा में बढ़ोतरी का कारण ब्रॉयलर चिकन (Broiler Chicken) की कीमत में 3 से 5% की गिरावट से आना है, जिसका थाली की लागत में लगभग आधा हिस्सा होता है. इसमें कहा गया है कि वनस्पति तेल (Vegetable Oil) की कीमत में मासिक आधार पर 2% की गिरावट आने से दोनों प्रकार की थालियों की लागत बढ़ने से कुछ राहत मिली है.
ये भी पढ़ें- करोड़ों रुपये के इनाम जीतने का मौका! 10 अगस्त तक किसान कर लें ये काम, जानिए डीटेल
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:29 PM IST