चीनी की बढ़ती कीमतों पर आया RBI गवर्नर का बयान, शक्तिकांत दास ने कह दी बड़ी बात
शुगर की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी पर केंद्र सरकार ने एक्शन लेते हुए शुगरकेन जूस, सिरप से एथेनॉल बनाने पर रोक लगा दी है. इसके तहत सरकार का उद्देश्य चीनी की पर्याप्त सप्लाई सुनिश्चित करना है.
शुगर की कीमतों को लेकर सरकार एक्शन में है. बढ़ती कीमतों पर लगाम कसने के लिए एथेनॉल ब्लेंडिंग पर रोक लगा दी है. अब RBI की ओर से भी बड़ा बयान आया है. MPC का फैसला सुनाते हुए गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुगर कीमतों पर बड़ी बात कह दी. उन्होंने कहा कि शुगर की कीमतों में बढ़ोतरी चिंता का विषय है. बढ़ती महंगाई पर शक्तिकांत दास ने कहा कि महंगाई दर को 4% पर लाने के लिए RBI का प्रयास जारी है.
एथेनॉल उत्पादन पर सरकार का एक्शन
शुगर की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी पर केंद्र सरकार ने एक्शन लेते हुए शुगरकेन जूस, सिरप से एथेनॉल बनाने पर रोक लगा दी है. इसके तहत सरकार का उद्देश्य चीनी की पर्याप्त सप्लाई सुनिश्चित करना है. जारी नोटिफिकेशन में केंद्र ने B-हैवी से उत्पादन पर रोक का ज़िक्र नहीं किया. इसमें बैन के तहत आने वाली ज्यादातर कंपनियां B-हैवी से ज़्यादा एथेनॉल बनाती हैं. यानी जो एथेनॉल तैयार हैं उसकी डिलीवरी में दिक्कत नहीं है. सरकार के इस फैसले से 20-25 लाख टन ज्यादा चीनी उत्पादन होगा.
एथेनॉल की औसत कीमतें (₹/लीटर)
शुगरकेन जूस/सिरप 65.61
B-हैवी 60.73
C-हैवी 49.41
शुगर कीमतों पर RBI गवर्नर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि शुगर कीमतों में बढ़ोतरी चिंता का विषय है. उन्होंने महंगाई पर बोलते हुए कहा कि FY24 के लिए CPI अनुमान 5.4% पर बरकरार है. Q3FY24 में CPI अनुमान 5.6% पर बरकरार रखा गया है. इसी तरह FY25 की पहली तिमाही में CPI अनुमान 5.2% जस का तस रखने का फैसला लिया गया है. हालांकि, Q3FY25 के लिए CPI अनुमान 4.7% है. शक्तिकांत दास ने कहा कि महंगाई दर 4% पर लाने के लिए RBI का प्रयास जारी है.
11:11 AM IST