PM Kisan: योजना में हुआ बड़ा बदलाव, नवंबर में आने वाली 12वीं किस्त का पैसा चाहिए तो चेक करें ये ताजा अपडेट
PM Kisan Yojana 12th Installment: हर 4 महीने के अंतराल पर किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपए भेजे जाते हैं. अब तक 11 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 11 किस्त के जरिए पैसा भेजा जा चुका है. अब 12वीं किस्त का इंतजार है.
किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की. इस योजना के तहत किसानों को हर साल 6 हजार रुपए मिलते हैं. हर 4 महीने के अंतराल पर किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपए भेजे जाते हैं. अब तक 11 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 11 किस्त के जरिए पैसा भेजा जा चुका है. अब 12वीं किस्त का इंतजार है. इस किस्त का पैसा नवंबर में ट्रांसफर होना है. उम्मीद की जा रही है दिवाली से पहले 12वीं किस्त का पैसा किसानों के खाते में क्रेडिट कर दिया जाएगा.
मोबाइल नंबर से चेक होगा स्टेटस
12वीं किस्त का पैसा भेजने से पहले PM Kisan योजना में बड़ा बदलाव किया गया है. अब लाभार्थी किसान पोर्टल पर जाकर आधार नंबर से अपना स्टेटस चेक नहीं कर पाएंगे. स्टेटस देखने के लिए उन्हें अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर देना होगा. प्रधानमंत्री किसान योजना में पहले मोबाइल या आधार नंबर से स्टेटस जान सकते थे. लेकिन, इसके बाद नियमों को बदल दिया गया और सिर्फ आधार के जरिए स्टेटस चेक करने की छूट दी गई. हालांकि, अब नए नियम में किसान रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही स्टेटस चेक कर पाएंगे.
कैसे चेक करें रजिस्ट्रेशन नंबर?
- सबसे पहले pmkisan.gov.in पर जाना होगा.
- होम पेज पर Beneficiary Status पर क्लिक करें.
- अब एक पेज ओपन होगा.
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भरकर स्टेटस देखें.
- अगर रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं जानते हैं, तो Know Your Registration Number पर क्लिक करें.
- इसमें पीएम योजना से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें.
- कैप्चा कोड भरकर Get Mobile OTP पर क्लिक करें.
- मोबाइल पर आए OTP पर डालें और Get Details पर क्लिक करें.
- अब आपका रजिस्ट्रेशन नंबर और नाम स्क्रीन पर दिखाई देगा.
मोबाइल और रजिस्ट्रेशन नंबर होगा जरूरी
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
नए नियमों के मुताबिक, किसानों को अकाउंट में पैसा आया या नहीं, इसका पता लगाने के लिए मोबाइल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर चाहिए होगा. इसे दर्ज करने के बाद वो अपना स्टेटस पता लगा सकते हैं. PM Kisan स्कीम में अब तक कुल 9 बदलाव देखने को मिल चुके हैं. ऐसी चर्चा है कि आने वाले दिनों में समय और परिस्थितियों के हिसाब से योजना में बदलाव किए जा सकते हैं.
कैसे चेक करें स्टेटस चेक?
- पहले pmkisan.gov.in पर जाएं और राइट साइट छोट-छोटे बॉक्स में Beneficiary Status पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपके सामने एक अलग पेज खुलेगा. इसमें आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भरना होगा. इससे स्टेटस का पता लग जाएगा.
- अगर आप मोबाइल नंबर से स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो सर्च बाय मोबाइल नंबर को सेलेक्ट करें, उसके बाद आप एंटर वैल्यू में अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर टाइप करें.
- इसके बाद आपके सामने इंटर इमेज टेक्स्ट दिखाई देगा, जिसके बॉक्स में आपको इमेज कोड को डालना होगा और गेट डाटा पर क्लिक करना होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:10 PM IST