Direct sowing of Paddy: धान की सीधी बिजाई यानी डीएसआर हर तरह से फायदेमंद है. हरियाणा सरकार द्वारा जल संरक्षण के लक्ष्य को लेकर लायी गई इस योजना के तहत 4,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि मिलती है. धान की सीधी बिजाई के अलावा बुवाई के लिए उपयोग होने वाली मशीन पर राज्य सरकार 40,000 रुपये की सब्सिडी दे रही है.
1/4
मशीन पर मिल रही बंपर सब्सिडी
खरीफ 2023 के लिए 12 जिलों के लिए 2.25 लाख एकड़ का लक्ष्य में बुवाई का रखा गया है. हरियाणा सरकार धान की सीधी बिजाई के लिए उपयोग होने वाले मशीन पर बंपर सब्सिडी दे रही है.
2/4
सीधी बिजाई के फायदे
पौध उगाने, कद्दू करने (पाड़े काटने), जमीन में रिसाव व सतह पर बहाव के रूप में लगने वाले पानी की बचत. फसल का शीघ्र पकाव (7-10 दिन) धान की पराली के समय पर प्रबंधन में मदद करता है. इसलिए आगामी रबी फसलों की समय पर बुआई संभव है. मिट्टी की संरचना ठीक रहती है, क्योंकि रोपाई वाली धान में कद्दू की वजह से जमीन में जो कठोर परत बनती है, उससे यह विधि बचाव करती है.
इससे पौधे की नर्सरी तैयार करने की जरूरत नहीं. लगभग 20 फीसदी पानी की बचत होती है. डीएसआर मशीन की खरीद पर सरकार 40,000 की सब्सिडी देती है. श्रम की बचत, बीमारी रहित फसल और उच्च गुणवत्ता वाली पैदावार होती है.
4/4
यहां जाकर कर सकते हैं आवेदन
हरियाणा के किसान धान की सीधी बिजाई मशीन पर सब्सिडी लेने के लिए कृषि विभाग की वेबसाइट www.agriharyana.gov.in पर जाकर ऑनलाइ नआवेदन कर सकते हैं. इस सब्सिडी से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1800-180-2117 पर कॉल कर सकते हैं.
recommended PHOTOS
By accepting cookies, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.