किसानों के लिए गुड न्यूज, महाराष्ट्र सरकार ने फसल लोन पर माफ किया Stamp Duty
Kisan Credit Card: सीएम शिंदे ने बीड जिले में किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) डिजिटल प्रोजेक्ट 'जन समर्थ' की शुरुआत की.
Kisan Credit Card: महाराष्ट्र के किसानों के लिए अच्छी खबर है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने किसानों के 1 लाख 60 हजार रुपये तक के लोन पर स्टाम्प ड्यूटी (Stamp Duty) माफ करने का ऐलान किया. सीएम शिंदे ने बीड जिले में किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) डिजिटल प्रोजेक्ट 'जन समर्थ' की शुरुआत की. मुख्यमंत्री द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से बीड जिले के 22 किसानों के खातों में एक क्लिक के माध्यम से सीधे राशि जमा की गई.
सीएम ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य किसानों को फ्लेक्सिबल और आसान प्रक्रिया के साथ सिंगल विंडो के तहत बैंकिंग प्रणाली से पर्याप्त और समय पर लोन सहायता प्रदान करना है. कार्यक्रम के दौरान 22 किसानों को उनके किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) की राशि बैंक खातों में हस्तांतरित की गई.
ये भी पढ़ें- 1 साल में 115% रिटर्न, वीकेंड में पावर कंपनी को मिला ₹3650 करोड़ का ऑर्डर, बाजार खुलने पर रखें नजर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
शेतकऱ्यांच्या एक लाख ६० हजार रुपयांपर्यंतच्या कर्जासाठीचे मुद्रांक शुल्क माफ करण्याची घोषणा मुख्यमंत्री @mieknathshinde यांनी आज मुंबईत केली. #बीड जिल्ह्यातील किसान क्रेडिट कार्डच्या डिजिटल प्रकल्प – ‘जनसमर्थ’ चा शुभारंभ मुख्यमंत्र्यांच्या हस्ते झाला, त्यावेळी ते बोलत होते.… pic.twitter.com/dWBbhGvT01
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) March 15, 2024
किसानों पर 45,000 करोड़ रुपये खर्च
बीड किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) डिजिटलीकरण के लिए देश में चुने गए दो जिलों में से एक है, जिसके तहत 4.7 लाख किसानों को अल्पकालिक लोन प्राप्त करने के लिए पंजीकृत किया जाएगा. सीएम ने कहा, पिछले डेढ़ साल में किसानों पर 45,000 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं.
01:52 PM IST