पाम तेल आयात ने घरेलू रिफाइनर की बढ़ाई चिंता, 11 महीने में 29.21% बढ़ा Import
India palm oil imports: आरबीडी पामोलीन का आयात तेजी से बढ़ रहा है, जिससे घरेलू रिफाइनर के लिए गंभीर खतरा पैदा हो गया है.
India palm oil imports: भारत का पाम तेल (Palm Oil) आयात चालू तेल वर्ष 2022-23 के पहले 11 महीनों में सालाना आधार पर 29.21% बढ़कर 90.80 लाख टन पहुंच गया. उद्योग संगठन साल्वेंट एक्स्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन (SEA) ने कहा कि आरबीडी पामोलीन का आयात तेजी से बढ़ रहा है, जिससे घरेलू रिफाइनर के लिए गंभीर खतरा पैदा हो गया है. भारत दुनिया का प्रमुख वनस्पति तेल खरीदार है. पिछले तेल वर्ष की समान अवधि के दौरान 70.28 लाख टन पाम तेल उत्पादों का आयात किया गया था.
इस बीच, 2022-23 तेल वर्ष की नवंबर-सितंबर अवधि के दौरान देश का कुल वनस्पति तेल आयात 20% बढ़कर 156.73 लाख टन हो गया, जो एक साल पहले की अवधि में 130.13 लाख टन था. हालांकि, सितंबर में देश के वनस्पति तेल आयात में 5% की गिरावट देखी गई. यह पिछले वर्ष की समान अवधि के 16.32 लाख टन से घटकर 15.52 लाख टन रह गया.
ये भी पढ़ें- मशीन बैंक खोलकर करें कमाई, सरकार दे रही ₹10 लाख
TRENDING NOW
एसईए (SEA) ने एक बयान में कहा कि नवंबर 2022 और सितंबर 2023 के दौरान पाम उत्पादों का आयात तेजी से बढ़ा. हालांकि, सोयाबीन (Soybean) और अन्य तेलों के मुकाबले कच्चे पाम तेल के आयात को थोड़ा झटका लगा, जो इस साल सितंबर में कुल 7.05 लाख टन रहा, जो पिछले महीने के 8.24 लाख टन से कम है. पाम तेलों में आरबीडी पामोलिन, क्रूड पाम ऑयल (सीपीओ), क्रूड ओलेन और क्रूड पाम कर्नेल ऑयल (CPOK) शामिल हैं.
घरेलू खाद्य तेल की कीमतों में भारी गिरावट
एसईए (SEA) के अनुसार, पर्याप्त घरेलू उपलब्धता के बावजूद घरेलू खाद्य तेल की कीमतों में भारी गिरावट ने मांग को बढ़ा दिया है. यह अगस्त और सितंबर के आंकड़ों से पता चलता है. संगठन ने यह भी कहा कि हाल के महीनों में घरेलू खाद्य तेल की कीमतों में गिरावट के साथ प्रति व्यक्ति खपत में बढ़ोतरी हुई है. इसमें कहा गया है, आरबीडी पामोलिन का आयात बढ़ गया है, जो कुल पाम आयात का 25% से अधिक है. इस उछाल ने रिफाइनिंग उद्योग को गंभीर रूप से प्रभावित किया है, जो बड़े पैमाने पर अतिरिक्त क्षमता की परेशानी से जूझ रहा है.
ये भी पढ़ें- कुक्कुट पालन प्रोत्साहन योजना: अपना बिजनेस शुरू करने का सुनहरा मौका, सरकार दे रही Subsidy
एसईए के अनुसार, तेल वर्ष 2022-23 की नवंबर-सितंबर अवधि के दौरान कुल रिफाइंड तेल (आरबीडी पामोलीन) आयात 20.53 लाख टन तक पहुंच गया, जो एक साल पहले की अवधि में 17.12 लाख टन था. यह घरेलू पाम तेल रिफाइनिंग उद्योग के कामकाज को गंभीर रूप से प्रभावित कर रहा है.
एसईए ने कहा कि नरम तेलों के मामले में, पिछले छह महीनों में सूरजमुखी और सोयाबीन तेलों की आवक में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. चालू तेल वर्ष के पहले ग्यारह महीनों के दौरान कुल आयात 63.87 लाख टन रहा, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 56.35 लाख टन था. भारत मुख्य रूप से इंडोनेशिया और मलेशिया से पाम तेल और अर्जेंटीना से सोयाबीन सहित थोड़ी मात्रा में कच्चे नरम तेल का आयात करता है. सूरजमुखी तेल यूक्रेन और रूस से आयात किया जाता है.
ये भी पढ़ें- Millets: कोदो और कुटकी की खेती करने वाले किसानों को बड़ा तोहफा, समर्थन मूल्य बढ़ा, जानिए कितना होगा फायदा
08:56 PM IST