Rice Export: Usana Rice पर फिक्स्ड 80 डॉलर/टन का Export Duty लगाए सरकार, एक्सपोर्टर्स की मांग
Usana Rice Export Duty: बासमती चावल के मिनिमम एक्सपोर्ट प्राइस (MEP) को घटाकर 850 डॉलर प्रति टन करने का भी आग्रह किया है.
(Image- Freepik)
(Image- Freepik)
Usana Rice Export Duty: चावल निर्यातकों ने व्यापार को सुचारू बनाने के लिए केंद्र से उसना चावल (Usana Rice) के लिए मौजूदा 20% शुल्क के बजाय एक फिक्स्ड 80 डॉलर प्रति टन का एक्सपोर्ट ड्यूटी (Export Duty) लगाने का अनुरोध किया है. चावल निर्यातकों के शीर्ष निकाय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
भारतीय चावल निर्यातक संघ (IREF) ने सरकार से सफेद चावल (White Rice) पर जुलाई में लगाए गए निर्यात प्रतिबंध पर पुनर्विचार करने और निर्यात मात्रा और किसानों दोनों पर नकारात्मक प्रभाव को रोकने के लिए बासमती चावल के मिनिमम एक्सपोर्ट प्राइस (MEP) को घटाकर 850 डॉलर प्रति टन करने का भी आग्रह किया है. सरकार ने शुक्रवार को उसना चावल के निर्यात पर 20% शुल्क अगले साल मार्च 2024 तक बढ़ा दिया था.
ये भी पढ़ें- 1 एकड़ में होगी ₹70 हजार की कमाई, इस फसल की खेती से
फिक्स्ड एक्सपोर्ट चार्ज लगाने का अनुरोध
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आईआरईएफ (IREF) के अध्यक्ष प्रेम गर्ग ने बताया, हम सरकार से 20% एक्सपोर्ट ड्यूटीड के स्थान पर 80 डॉलर प्रति टन का फिक्स्ड एक्सपोर्ट चार्ज लगाने का अनुरोध करते हैं. इससे चावल व्यापार में अस्पष्टता और बिलिंग संबंधी समस्याएं खत्म हो जाएंगी. उन्होंने कहा कि संघ सफेद चावल पर लगे प्रतिबंध पर पुनर्विचार के लिए सरकार से बातचीत चाहता है.
आईआरईएफ को यह भी उम्मीद है कि सरकार बासमती चावल (Basmati Rice) के लिए एक अधिसूचना जारी करेगी जिसमें वर्तमान दर 1,200 डॉलर प्रति टन के बजाय 850 डॉलर प्रति टन का न्यूनतम निर्यात मूल्य प्रस्तावित किया जाएगा. भारत से वार्षिक गैर-बासमती चावल निर्यात मूल्य 50,000 करोड़ रुपये से अधिक है.
05:48 PM IST