Zomato के कस्टमर्स अब नहीं ले पाएंगे 'Pro' सब्सक्रिप्शन, जानें क्या है कंपनी का फ्यूचर प्लान
Zomato Pro Subscription: ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Zomato ने कस्टमर्स के लिए Zomato Pro के नए सब्सक्रिप्शन और पुराने सब्सक्रिप्शन के रिन्यूल पर रोक लगा दिया है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Zomato Pro Subscription: ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Zomato ने अपने कस्टमर्स के लिए लॉयल्टी डाइनिंग मेंबरशिप प्रोग्राम Zomato Pro को नए कस्टमर्स के लिए बंद कर दिया है. वहीं पुराने कस्टमर्स इस सब्सक्रिप्शन को रिन्यू भी नहीं करा सकते हैं. हालांकि कंपनी का कहना है कि जिन लोगों ने पहले से ही यह प्लान ले रखा है, उन्हें सर्विस का लाभ उनका सब्सक्रिप्शन पूरा होने की अवधि तक चलता रहेगा. ऑनलाइन फूड एग्रीगेटर ने 2020 में ज़ोमैटो प्रो (Zomato Pro) और 2021 में ज़ोमैटो प्रो प्लस (Zomato Pro Plus) लॉन्च किया था. इसमें कस्टमर्स को फास्ट डिलीवरी, मनी बैक गारंटी और भी बहुत से फायदे मिलते हैं.
क्या है कंपनी का प्लान
Zomato ने इसके पहले अपने सब्सक्रिप्शन प्लान गोल्ड का नाम बदलकर जोमैटो प्रो कर दिया था. जोमैटो अपने Zomato Pro Plus को पहले ही बंद कर चुकी है. दीपिंदर गोयल की कंपनी अपने कस्टमर्स के लिए एक नया मेंबरशिप प्रोग्राम लेकर आने वाली है, जिसके लिए वह ग्राहकों और रेस्तरां पार्टनर्स के साथ मिलकर काम कर रही है. यह प्लान तब आने वाला है, जब कोरोना महामारी के बाद रेस्तरां खुल गए हैं और लोग खाना खाने के लिए बाहर होटल में जा रहे हैं.
कस्टमर्स ने बहुत पसंद किया जोमैटो प्रो प्लान
न्यूज एजेंसी IANS को दिए गए बयान में जोमैटो के प्रवक्ता ने कहा कि ज़ोमैटो प्रो (Zomato Pro) और प्रो प्लस (Zomato pro plus) को उसके कस्टमर्स और मर्चेंट्स ने बहुत पसंद किया है और कंपनी चाहती है कि यह उसके कस्टमर्स और स्टेकहोल्डर्स के लिए और भी फायदेमंद साबित हो.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उन्होंने आगे कहा कि इसके लिए हम फीडबैक ले रहे हैं और एक नया कार्यक्रम तैयार करने के लिए अपने ग्राहकों और रेस्तरां स्टेकहोल्डर्स के साथ मिल कर काम कर हैं. हालांकि तब तक ज़ोमैटो प्रो और ज़ोमैटो प्रो प्लस में नए सदस्यों और मर्चेंट पार्टनर्स को शामिल नहीं किया जाएगा. लेकिन जिन लोगों ने इसका सब्सक्रिप्शन ले रखा है, उन्हें इसका लाभ मिलता रहेगा. एक बार उनकी सदस्यता अवधि समाप्त होने के बाद वे अपनी सदस्यता का विस्तार / नवीनीकरण नहीं कर पाएंगे.
जोमैटो ने एक बयान में कहा कि यह बुहत जल्द एक बड़े और बेहतर एक्सपीरिएंस के साथ वापस आने का वादा करता है.
स्विगी भी ऑफर करती है ऐसा ही एक सब्सक्रिप्शन प्लान
जोमैटो (Zomato) के प्रतिद्वंदी स्विगी (Swiggy) भी अपने कस्टमर्स के लिए एक लॉयल्टी प्रोग्राम स्विगी वन (Swiggy One) को पेश करती है. इस प्लान में कस्टर्मस को सेलेक्टेड रेस्तरां से अनलिमिटेड फ्री डिलीवरी और क्विक कॉमर्स सर्विस इंस्टामार्ट पर 99 रुपये से अधिक का ऑर्डर करने पर अनलिमिटेड फ्री डिलीवरी मिलती है.
04:18 PM IST