Zerodha का ऐप हुआ डाउन! नहीं दिख रहे फंड और होल्डिंग्स, घबराए हुए यूजर्स ने ट्विटर के जरिए कंपनी से की शिकायत
स्टॉक ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म और ट्रेडिंग ऐप जीरोधा (Zerodha) पर सोमवार की सुबह कुछ दिक्कतें देखने को मिलीं. यूजर्स ने इसे लेकर सोशल मीडिया पर शिकायत की. उन्होंने बताया कि वह अपनी होल्डिंग्स को नहीं देख पा रहे हैं
स्टॉक ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म और ट्रेडिंग ऐप जीरोधा (Zerodha) पर सोमवार की सुबह कुछ दिक्कतें देखने को मिलीं. यूजर्स ने इसे लेकर सोशल मीडिया पर शिकायत की. उन्होंने बताया कि वह अपनी होल्डिंग्स को नहीं देख पा रहे हैं. ना ही वह ट्रेड कर पा रहे हैं या अपने अकाउंट की दूसरी डीटेल्स चेक कर पा रहे हैं. ये पहली बार नहीं है जब जीरोधा के ऐप में दिक्कतें आई हैं. कुछ दिन पहले भी जीरोधा के ऐप में लॉगिन करने में दिक्कत हो रही थी.
इस दिक्कत को लेकर जीरोधा की तरफ से बयान भी जारी किया है कि उनकी टीम इस पर काम कर रही है. जीरोधा ने ट्विटर पर लिखा- 'कुछ तकनीकी परेशानीयों के चलते हमारे कुछ यूजर अपने अकाउंट में अपने ऑर्डर्स को नहीं देख पा रहे हैं. हालांकि, जो ऑर्डर एग्जिक्यूट हो चुके हैं, वह पोजीशन्स के पेज पर दिखाई दे रहे हैं. होल्डिंग्स और फंड्स पेज लोड नहीं हो पा रहा है. हम इसे ठीक करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. ग्राहकों को हुई इस असुविधा के लिए हमें खेद है.'
Due to an intermittent issue, some of our users are not able to see executed orders in the orderbook. However, the executed orders are updated on the positions page. We're working on fixing this.https://t.co/5boQLw3VzU
— Zerodha (@zerodhaonline) November 6, 2023
इस परेशानी को लेकर लोगों ने सोशल मीडिया ट्विटर पर कई सारी पोस्ट की हैं. उन्होंने बताया है कि उन्हें किस तरह ऐप से कोई भी ऑर्डर करने, अपनी होल्डिंग देखने, फंड्स देखने आदि में दिक्कत आ रही है. बार-बार ऐप पर Bad Gateway और Gateway Timed Out दिखा रहा है. देखिए यूजर्स को आ रही कैसी परेशानी.
@zerodhaonline @BandiShreyas This is outrageous. I have open positions and this is what my fantastic broker says. Zerodha is just gonna say it’s an error. But there are so many people who do this for a living, this kind of experience is pathetic! pic.twitter.com/PRSxpy2C8V
— Giriprasadh Raghavan (@iGeekVision) November 6, 2023
The day has begun with issues on #Zerodha.
— Amit Bhawani 🇮🇳 (@amitbhawani) November 6, 2023
Who else is experiencing this? pic.twitter.com/lqNYE5Gph6
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ऐसा नहीं है कि यह परेशानी सिर्फ जीरोधा के ऐप पर आ रही है. इसके डेस्कटॉप वर्जन पर भी दिक्कतें देखने को मिल रही हैं.
Its 9:38 am , i am still not able see my positions or execute my order . #zerodha can you pls fix this and also if something goes wrong who is responsible here,because of zerodha my stop loss has been hit as i am not able to see my positions or orders .@SEBI_India @FinMinIndia pic.twitter.com/9pNEwh8OUk
— Hriday raj (@hridayrajshyam) November 6, 2023
10:57 AM IST