ZEE ग्रुप ने डिजनी स्टार के साथ किया करार, अब जी के चैनलों पर देखने को मिलेगा आईसीसी वर्ल्ड कप
ICC World Cup: अब आईसीसी टूर्नामेंट और चैंपियंस ट्रॉफी के मैचों को जी ग्रुप के चैनलों पर देखा जाएगा. इन मैचों के लिए इन दो कंपनियों को डिजिटल और टीवी स्ट्रीमिंग राइट्स के लिए करार किया है.
ICC World Cup: अगर आप क्रिकेट प्रेमी है तो ये खबर आपके बड़े काम की है. आने वाले समय में आईसीसी वर्ल्ड कप (ICC World Cup) और चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का लाइव टेलीकास्ट ज़ी ग्रुप के चैनलों पर होगा. ज़ी ग्रुप और डिजनी स्टार ने मंगलवार को एक बार समझौते पर साइन किया है. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के हालिया मीडिया अधिकारों पर एक उप लाइसेसिंग समझौता किया है. इस समझौते के मुताबिक, अब जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) अपने चैनलों पर पुरुष के आईसीसी टूर्नामेंट्स और आईसीसी अंडर-19 मैचों का प्रसारण करेगा. हालांकि डिजनी स्टार ने अपने पास इसके डिजिटल अधिकार रखे हैं.
ज़ी ग्रुप के चैनलों पर होगी स्ट्रीमिंग
मंगलवार को हुए इस समझौते के मुताबिक, आईसीसी पुरुष टूर्नामेंट्स के दौरान मैचों की डिजिटल स्ट्रीमिंग डिजनी हॉटस्टार पर ही होगी. वहीं टीवी पर ज़ी ग्रुप के चैनलों पर आईसीसी के मैच दिखाए जाएंगे. भारतीय मीडिया खेल प्रसारण इतिहास में ये अपनी तरह का पहला रणनीतिक लाइसेंस समझौता है. दोनों ग्रुप के इस समझौते के मुताबिक ये 2024 से शुरू होकर चार साल यानी कि 2027 तक रहेगा.
ZEE to be the one-stop TV destination for ICC men’s tournaments in India by inking a strategic licensing agreement for exclusive TV rights with @starindia. @starindia will license the television broadcasting rights of ICC Men’s & Under -19 global events for 4 years, to ZEE.
— ZEE (@ZEECorporate) August 30, 2022
यूजर्स के लिए बेहतरीन अनुभव होगा- पुनीत गोयनका
जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) के एमडी और सीईओ पुनीत गोयनका (Punit Goenka) ने कहा, ‘डिज्नी स्टार के साथ जुड़ाव भारत में खेल व्यवसाय के लिए हमारी तेज, रणनीतिक दृष्टि को दर्शाता है. 2027 तक आईसीसी पुरुष क्रिकेट आयोजनों के लिए वन-स्टॉप टेलीविजन डेस्टिनेशशन के रूप में, जी अपने नेटवर्क के माध्यम से दर्शकों के लिए एक बेहतरीन अनुभव प्रदान करेगा.
दोनों कंपनियों ने जारी किया संयुक्त बयान
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
डिज्नी स्टार और जी के एक संयुक्त बयान के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने सैद्धांतिक रूप से इस व्यवस्था को मंजूरी दे दी है. बयान में आगे कहा गया है कि यह व्यवस्था जी को प्रतिष्ठित आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (2024, 2026), आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (2025) और आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप सहित आईसीसी टूनार्मेंटों (2027) प्रमुख आईसीसी अंडर-19 आयोजनों के साथ के अन्य टेलीविजन अधिकार धारक बनने में सक्षम बनाती है.
दूसरी ओर, के. माधवन, कंट्री मैनेजर और प्रेसिडेंट, डिज्नी स्टार ने कहा कि वे लीनियर और डिजिटल में हमारे दर्शकों के लिए एक संतुलित और मजबूत क्रिकेट पेशकश पेश कर रहे हैं.
माधवन ने कहा, ‘2023-27 के लिए आईपीएल टेलीविजन प्रसारण अधिकार हासिल करके और अब 2024-27 के लिए आईसीसी टूर्नामेंटों के लिए केवल डिजिटल अधिकारों को बनाए रखने का विकल्प चुनकर, हमने अपने दर्शकों के लिए हमने एक संतुलित और मजबूत क्रिकेट की पेशकश की है.’
10:01 AM IST