Westway Electronics ने लॉन्च किए डायरेक्ट कूल रेफ्रिजरेटर, इतनी कम कीमत में
वेस्टवे इलेक्ट्रॉनिक्स ने 12,000 रुपये से 15,000 रुपये की मूल्य सीमा के भीतर डायरेक्ट कूल रेफ्रिजरेटर सीरीज को लॉन्च किया है.

वेस्टवे इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने डायरेक्ट कूल सीरीज रेफ्रीजिरेटर की अपनी नवीनतम रेंज बाजार में उतारी है.
उपभोक्ता उत्पादों के निर्माण एवं व्यापार क्षेत्र की अग्रणी स्वदेशी कंपनी वेस्टवे इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने डायरेक्ट कूल सीरीज रेफ्रीजिरेटर की अपनी नवीनतम रेंज बाजार में उतारी है. इसकी कीमत 12000 रुपये से 15000 रुपये रखी गई है.
एलईडी टीवी, एयर कूलर, सेमी-ऑटोमेटिक वाशिंग मशीन, एयर प्यूरिफायर और ब्लूटूथ स्मार्ट वॉच की एक विस्तृत श्रृंखला के साथ-साथ वेस्टवे इलेक्ट्रॉनिक्स ने अब उत्तर भारतीय बाजारों में अपनी पैठ बनाने के उद्देश्य से 12,000 रुपये से 15,000 रुपये की मूल्य सीमा के भीतर डायरेक्ट कूल रेफ्रिजरेटर सीरीज को लॉन्च किया है.
एक ट्रॉपिकल कंप्रेसर, जंग-रोधी बॉडी तथा आईसिंग टेक्नोलॉजी की सुविधा से युक्त 190 लीटर का रेफ्रिजरेटर उपभोक्ताओं के लिए ज्यादा उपयोगी तथा बिजली की बचत करने वाला साबित होगा, क्योंकि एनर्जी रेटिंग में इसे 1 स्टार दिए गए हैं.
TRENDING NOW

ट्रेन में खाना पड़ा महंगा! पुणे आ रही भारत गौरव ट्रेन में 99 लोगों को हुआ फूड पॉइजनिंग, रेलवे ने सफाई में कही ये बात

LIC Policy Jeevan Utsav: जीवनभर जेब में पैसे भरेगा ये नया प्लान, ब्याज से कमाओ और जब चाहे तब निकल जाओ

यूपी जाने वाले पैसेंजर्स ध्यान दें, मथुरा जंक्शन पर मार्च तक कैंसिल हो गईं ये 200 से अधिक ट्रेनें, चेक करें गाड़ी का हाल

Maharatna PSU Stock: 6 महीने में पैसा डबल, 7 साल हाई पर पहुंचा स्टॉक; 30 नवंबर को मिल सकती है खुशखबरी
प्रीमियम वाइन रेड रंग में उपलब्ध इस रेफ्रिजरेटर की फिनिशिंग बेहद चमकदार व आकर्षक है.
वेस्टवे के निदेशक सुमित मैनी ने कहा कि उपभोक्ताओं के लिए विभिन्न आकारों, मॉडलों एवं तकनीक से सुसज्जित उत्पाद उपलब्ध कराते हैं, ताकि बड़ी संख्या में ग्राहकों की मांगों को उनके बजट के भीतर पूरा किया जा सके. हमारे सभी उत्पाद अपने शानदार प्रदर्शन, विश्वसनीयता, एर्गोनोमिक डिजाइन, बिजली की कम खपत तथा चलाने में आसानी जैसी विशेषताओं से लैस हैं.
07:39 pm