Vodafone Idea FPO Allotment Status: शेयर मिला या नहीं? ऐसे करें चेक
Vodafone Idea FPO Allotment Status: Vodafone Idea FPO से मिले फंड का इस्तेमाल 4G कवरेज, 5G रोलआउट और क्षमता विस्तार के लिए करेगी. CEO ने कहा कि इश्यू के 6-9 महीनो बाद कुछ जगहों पर 5G सेवाएं शुरू करने का लक्ष्य है.
Vodafone Idea FPO Allotment Status: शेयर बाजार में टेलीकॉम सेक्टर फोकस में है. वजह है वोडाफोन आइडिया का फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर यानी FPO, जिसे जबरदस्त रिस्पांस मिला है. FPO अंतिम दिन 7 गुना भरकर बंद हुआ है. ये भारत का सबसे बड़ा FPO है, जोकि 18000 करोड़ रुपए का है. इसे 11.6 लाख से ज्यादा आवेदन मिले.
Vodafone Idea FPO Allotment Status: कैसे करें चेक
1) BSE India के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
2) https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं
3) इश्यू टाइप में इक्विटी पर क्लिक करें
4) इश्यू नाम में Vodafone Idea Ltd को सेलेक्ट करें
5) एप्लीकेशन नंबर भरें
6) PAN card ID डीटेल्स डालें
7)'I am not a Robot' पर क्लिक करें और सर्च बटन दबाएं
Vodafone Idea FPO को जबरदस्त रिस्पांस
कैटेगरी सब्सक्रिप्शन (गुना)
कुल 7x
QIB 19.3x
NII 4.5x
रिटेल 1x
Vodafone Idea FPO: अच्छे रिस्पांस का फायदा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Vodafone Idea FPO को निवेशों से शानदार रिस्पांस मिला है. इससे आगे के लिए कई फायदे हो सकते हैं. 25 अप्रैल को FPO शेयर की लिस्टिंग होगी. अब कंपनी को 25000 करोड़ रुपए का कर्ज मिलने में आसानी होगी. 27 फरवरी 2024 को इक्विटी के ज़रिये 20000 करोड़ रुपए और डेट के जरिये 25000 करोड़ रुपए जुटाने को मंजूरी मिली है.
Vodafone Idea FPO से मिले फंड का इस्तेमाल 4G कवरेज, 5G रोलआउट और क्षमता विस्तार के लिए करेगी. CEO ने कहा कि इश्यू के 6-9 महीनो बाद कुछ जगहों पर 5G सेवाएं शुरू करने का लक्ष्य है. साथ ही अगले 24-30 महीनों में सब्सक्राइबर्स (आय का 40% हिस्सा) को 5G सेवाएं देने का विचार है.
Vodafone Idea में हिस्सेदारी
मौजूदा निवेशक हिस्सेदारी (%)
DIPAM 32.2
Vodafone PLC 32.3
AB Group 18.1
01:22 PM IST