TCS ने अमेरिका में जीती बड़ी लड़ाई, कोर्ट ने माना एंटी अमेरिका नहीं है कंपनी
TCS पर गैर-दक्षिण एशियाई लोगों के साथ अमेरिका में कथित भेदभाव किए जाने के एक मामले में यहां की एक अदालत ने TCS के पक्ष में फैसला सुनाया है.
TCS ने अमेरिका में जीती बड़ी लड़ाई (फोटो : DNA)
TCS ने अमेरिका में जीती बड़ी लड़ाई (फोटो : DNA)
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (TCS) पर गैर-दक्षिण एशियाई लोगों के साथ अमेरिका में कथित भेदभाव किए जाने के एक मामले में यहां की एक अदालत ने TCS के पक्ष में फैसला सुनाया है. यह भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी (IT) आउटसोर्सिंस उद्योग की एक बड़ी जीत है. लॉ 360 डॉट कॉम नाम के विधि खबर पोर्टल की रपट के अनुसार कैलिफोर्निया की अदालत के नौ निणार्यकों की जूरी ने बुधवार को एकमत से TCS के पक्ष में फैसला सुनाया. जूरी ने कहा कि टीसीएस के भीतर लोगों की नस्ल या राष्ट्रीयता के चलते गैर-दक्षिण एशियाई लोगों के साथ जानबूझकर भेदभाव करने की कोई ‘परंपरा या तरीका’ नहीं है.
अदालत का यह फैसला इस मामले में 5 नवंबर से शुरू हुई सूनवाई के मंगलवार को समाप्त होने के बाद बुधवार को आया है. कंपनी के खिलाफ मामला उसके पूर्व तीन कर्मचारियों ने दायर किया था. क्रिस्टोफर स्लाइट, सैयद आमिर मासोदी और नोबेल मांडिली ने यह मामला दायर करते हुए कंपनी पर आरोप लगाया था कि उनकी नस्ल और राष्ट्रीयता की वजह से उन्हें कंपनी के भीतर काम करने कम मौके मिलते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस संबंध में टीसीएस ने अपनी प्रतिक्रिया में एक मेल का जवाब देते हुए कहा कि हम हमेशा इस बात का ख्याल रखते हैं. इस मामले में लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं और हम खुश हैं कि जूरी ने हूमारे पक्ष में फैसला दिया.
07:22 PM IST