देश की दूसरी सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी ने दिया बड़ा बिजनेस अपडेट, 6 महीने में 65% रिटर्न, स्टॉक पर रखें नजर
Hero MotoCorp: देश की दूसरी सबसे बड़ी दोपहिया वाहन विनिर्माता कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कुल 10,031 करोड़ रुपये की आमदनी दर्ज की है. कंपनी का मानना है कि आगे चलकर प्रवेश स्तर के व्हीकल सेगमेंट का प्रदर्शन भी और बेहतर होगा.
(Image- Reuters)
(Image- Reuters)
Hero MotoCorp: हीरो मोटोकॉर्प को अगले वित्त वर्ष (2024-25) में दोपहिया उद्योग के राजस्व में डबल डिजिट या 10% से अधिक बढ़ोतरी का भरोसा है. कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) निरंजन गुप्ता का मानना है कि प्रीमियम मॉडल की मांग और तेजी पकड़ेगी, जिससे उद्योग अपने रेवेन्यू में तेज बढ़ोतरी दर्ज करेगा. देश की दूसरी सबसे बड़ी दोपहिया वाहन विनिर्माता कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कुल 10,031 करोड़ रुपये की आमदनी दर्ज की है. कंपनी का मानना है कि आगे चलकर प्रवेश स्तर के व्हीकल सेगमेंट का प्रदर्शन भी और बेहतर होगा.
गुप्ता ने एक एनालिस्ट कॉल में कहा, जहां तक मांग का सवाल है, जैसा कि हम कहते रहे हैं, हमें उम्मीद है कि आने वाले वर्ष में उद्योग राजस्व में कम-से-कम डबल डिजिट यानी 10% से अधिक की ग्रोथ दर्ज करेगा. उन्होंने कहा कि डोमेस्टिक व्हीकल मार्केट में ग्राहक अब प्रीमियम मॉडल की ओर स्थानांतरित हो रहे हैं. इसके अलावा प्रवेश स्तर के बाइक सेगमेंट की मांग में भी सुधार दिख रहा है. पिछले कुछ साल के दौरान इस सेगमेंट में बिक्री कमजोर रही थी.
ये भी पढ़ें- Defence PSU स्टॉक में मिलेगा तगड़ा रिटर्न, ब्रोकरेज ने दी BUY की सलाह, 1 साल में दिया 90% रिटर्न
300 डीलरशिप का अपग्रेड
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उन्होंने आगे कहा, हम स्पष्ट रूप से ग्रामीण क्षेत्र से भी सकारात्मक संकेत देख रहे हैं. हम देखेंगे कि आने वाली तिमाहियों में वहां मांग में बेहतर उछाल आएगा. प्रीमियम मॉडल की बिक्री के लिए कंपनी के आउटलेट या शोरूम को अपग्रेड करने की योजना के बारे में गुप्ता ने कहा कि हमने देश में पहले से 300 डीलरशिप का अपग्रेड कर दिया है. उन्होंने कहा, मार्च के अंत तक हमारे पास 400 ऐसे शोरूम होंगे. अगले साल हम 100 ‘प्रीमिया’ स्टोर के साथ 500 2.0 स्टोर को पार कर जाएंगे. हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने पिछले साल अक्टूबर में प्रीमिया ब्रांड नाम के तहत अपना पहला प्रीमियम शोरूम खोला था.
गुप्ता ने कहा, हम प्रीमियम सेगमेंट में कई कदम उठा रहे हैं. हमारी शुरुआती सफलता जो हमने हार्ले एक्स440 (Harley X440) और करिज्मा (Karizma) में देखी है, वह आगे जारी है. कंपनी ने एक नया मॉडल मावरिक 440 भी पेश किया है जिसकी आपूर्ति अप्रैल में शुरू होने की उम्मीद है. गुप्ता ने कहा, इससे हमारे प्रीमियम पोर्टफोलियो को और मजबूती मिलेगी जो पहले से काफी अच्छी स्थिति में है.
अक्टूबर, 2020 में, हीरो मोटोकॉर्प और हार्ले-डेविडसन (Harley-Davidson) ने भारतीय बाजार के लिए साझेदारी की घोषणा की थी. इस करार के तहत हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) देश में हार्ले-डेविडसन ब्रांड के तहत प्रीमियम मोटरसाइकिल की एक श्रृंखला विकसित करेगी और उनकी बिक्री करेगी.
Hero MotoCorp Share Price History
हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) स्टॉक रिटर्न की बात करें तो एक महीने में यह 12 फीसदी, 3 महीने में 50 फीसदी और 6 महीने में 65 फीसदी रिटर्न दिया है. एक साल में शेयर 91 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है. इसका 52 वीक हाई 4,979.95 और लो 2,246.75 है. कंपनी का मार्केट कैप 97,861.69 करोड़ रुपये है.
03:30 PM IST