व्यापारी खुद शुरू करेंगे अपना ई-कॉमर्स जैसा प्लेटफॉर्म, किराना दुकानदार ले सकेंगे ऑनलाइन ऑर्डर
लोकल व्यापारियों का भी Flipkart, Amazon जैसा प्लेटफॉर्म आने वाला है. क्योंकि व्यापारियों के संगठन कनफेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने जल्द एक राष्ट्रीय ई-कॉमर्स मार्केटप्लस शुरू करने का ऐलान किया है.
Traders राष्ट्रीय ई-कॉमर्स मार्केटप्लस शुरू करने का ऐलान किया है. (Reuters)
Traders राष्ट्रीय ई-कॉमर्स मार्केटप्लस शुरू करने का ऐलान किया है. (Reuters)
लोकल व्यापारियों का भी Flipkart, Amazon जैसा प्लेटफॉर्म आने वाला है. क्योंकि व्यापारियों के संगठन कनफेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने जल्द एक राष्ट्रीय ई-कॉमर्स मार्केटप्लस शुरू करने का ऐलान किया है. कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के बीच स्थानीय किराना दुकानदारों (Local Shopkeepers) की मदद के लिए यह ई-मार्केटप्लेस शुरू किया जा रहा है.
Cait के महासचिव प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि इस ई-मार्केटप्लेस के जरिये लोकल किराना स्टोर ऑनलाइन ऑर्डर लेकर ग्राहकों को उनके घर पर जरूरी सामान की आपूर्ति कर सकेंगे.
उन्होंने कहा कि इस राष्ट्रीय अभियान में DPIIT कैट के साथ मिलकर Supply chain में काम कर रही कंपनियों और Startups के प्रयासों के बीच तालमेल स्थापित कर Local किराना दुकानदारों को आनलाइन आर्डर लेने में मदद करेगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस अभियान में DPIIT और कैट के अलावा अन्य प्रवर्तक Startup इंडिया, इन्वेस्ट इंडिया, ऑल इंडिया कंज्यूमर प्रोडक्ट डिस्ट्रिब्यूटर्स फेडरेशन और अवाना कैपिटल हैं.
कोरोना वायरस से लड़ना है, सैनिटाइजर इस्तेमाल करना है#StayHomeSaveLifes #COVID19 #StayHome @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/lyImUmwf5r
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 15, 2020
कैट ने कहा कि इस E commerce पोर्टल पर देश के 7 करोड़ व्यापारियों को जोड़ने का लक्ष्य होगा. इसमें मैन्युफैक्चर्र, Distributor, Wholeseller और Retail Shopkeepers और ग्राहकों की Supply चेन शामिल होगी.
Zee Business Live TV
इससे पहले Facebook ने हाल में जियो में इक्विटी हिस्सेदारी खरीदी है. इससे ग्राहक और किराने की दुकान के बीच होने वाले लेन-देन से फायदा मिलेगा.
क्रेडिट सुइस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इससे सौदे से Whatsapp को भी फायदा होगा. फेसबुक ने जियो में 9.99 प्रतिशत स्टेक के लिए 43,574 करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान किया है.
12:37 PM IST