मौसम की मार से फल-सब्जी हुईं महंगी, 60 से 80 रुपये किलो पहुंचे टमाटर के दाम
दिल्ली-एनसीआर में सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं. सबसे ज्यादा महंगा टमाटर बिक रहा है. बाजार में इस समय टमाटर 60 से 80 रुपये किलोग्राम बिक रहा है.
कृषि जानकारों ने बताया कि बारिश के मौसम में फल-सब्जियों के दाम बढ़ जाते हैं. अब बारिश के बाद ही इनमें उतार आने की संभावना है.
कृषि जानकारों ने बताया कि बारिश के मौसम में फल-सब्जियों के दाम बढ़ जाते हैं. अब बारिश के बाद ही इनमें उतार आने की संभावना है.
कभी तेज गर्मी तो कभी बारिश की लुका-छिपी से सबसे ज्यादा नुकसान खेती-किसानी को हो रहा है. खासकर बागवानी फसलों पर बारिश या धूप का ज्यादा असर देखने को मिल रहा है. आलम ये है कि दिल्ली-एनसीआर में सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं. सबसे ज्यादा महंगा टमाटर बिक रहा है. बाजार में इस समय टमाटर 60 से 80 रुपये किलोग्राम बिक रहा है. जबकि कुछ दिनों पहले तक टमाटर के दाम 30 रुपये प्रति किलोग्राम थे.
पूर्वी दिल्ली के कृष्णानगर के सब्जी बाजार में पिछले 3-4 दिनों से टमाटर 40 रुपये से होता हुआ सीधे 60-70 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है.
Delhi: Tomato prices surge in the capital city. Shyam Sundar, a seller in Paharganj says,“At present, it's Rs. 60-80 per kg,earlier it was Rs. 30/kg. Tomato price has risen because crops have got affected due to heavy rains. Prices are expected to go down only after rainy season” pic.twitter.com/UDM40jRjKr
— ANI (@ANI) July 21, 2019
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
टमाटर विक्रेत श्याम सुंदर ने बताया कि टमाटर की फसल को बारिश से काफी नुकसान हुआ है. इस कारण टमाटर के दाम आसमान पर चढ़े हुए हैं. टमाटर के अलावा अन्य फल-सब्जियों के दामों में भी तेजी देखने को मिल रही है. लौकी 40-50 रुपये प्रति किलोग्राम, तुरई 50 रुपये किग्रा तथा भिंडी 50-60 रुपये किलो चल रही है.
कृषि जानकारों ने बताया कि बारिश के मौसम में फल-सब्जियों के दाम बढ़ जाते हैं. अब बारिश के बाद ही इनमें उतार आने की संभावना है.
01:33 PM IST