Tech Mahindra Q3 Results: IT कंपनी का मुनाफा 5% घटा, लेकिन आय में 19.9% की उछाल-जानिए पूरी डीटेल्स
Tech Mahindra Q3 Results: देश की दिग्गज IT कंपनी ने सोमवार को दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी का कंसो प्रॉफिट 5% घटकर 1,297 करोड़ रुपए रहा, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही में 1,368 करोड़ रुपए था.
Tech Mahindra Q3 Results: देश की दिग्गज IT कंपनी ने सोमवार को दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी का कंसो प्रॉफिट 5% घटकर 1,297 करोड़ रुपए रहा, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही में 1,368 करोड़ रुपए था. हालांकि, ऑपरेशंस से आने वाली आय में करीब 20% की उछाल दर्ज की गई है. यह 11,450 करोड़ रुपए के मुकाबले 13,735 करोड़ रुपए रहा.
CC ग्रोथ देखने को मिली
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक कंपनी का EBITDA सालाना आधार पर 4.1% बढ़कर 2,144 करोड़ रुपए रहा. कॉन्सटेंट करेंसी के लिहाज से तिमाही आधार पर आय में 0.2% की ग्रोथ देखने को मिली. इसके अलावा 79.5 करोड़ डॉलर के नए डील जीते. हालांकि, एट्रीशन रेट तीसरी तिमाही में घटकर 17% रहा.
कर्मचारियों की संख्या बढ़ी
कंपनी ने बताया कि कर्मचारियों की संख्या 157,068 रही, जोकि सालाना आधार पर 8.3% बढ़ी है. Tech Mahindra के CEO और MD सीपी गुरनानी ने कहा कि मुश्किल मैक्रो इकोनॉमिक वातावरण के बावजूद कंपनी की ग्रोथ अच्छी रही.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:33 PM IST