TCS Q1 Results Preview: कैसे रहेंगे TCS के नतीजे? मार्जिन पर दिखेगा दबाव? जानें क्या है अनुमान
TCS Q1 Results Preview: देश की सबसे बड़ी IT कंपनी बुधवार (12 जुलाई) को जून तिमाही के नतीजे जारी करेगी. टाटा ग्रुप की कंपनी के नतीजे पहली तिमाही में कमजोर रहने का अनुमान है.
TCS Q1 Results Preview: देश की सबसे बड़ी IT कंपनी बुधवार (12 जुलाई) को जून तिमाही के नतीजे जारी करेगी. टाटा ग्रुप की कंपनी के नतीजे पहली तिमाही में कमजोर रहने का अनुमान है. ज़ी बिजनेस की रिसर्च टीम में नतीजों पर अनुमान जारी किया है. इसके मुताबिक तिमाही आधार पर डॉलर आय और रुपए आय का आंकड़ा सपाट रहने का अनुमान है.
मार्जिन पर दिखेगा दबाव?
अप्रैल से जून की अवधि में TCS का मार्जिन 24.5 फीसदी के मुकाबले घटकर 23.3 फीसदी रहने का अनुमान है. मुनाफा (PAT) भी 10900 करोड़ रुपए रह सकता है, जबकि मार्च तिमाही में मुनाफा 11392 करोड़ रुपए रहा था. यानी तिमाही आधार पर मुनाफे में 4.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की जा सकती है. जबकि आय और डॉलर आय में मामूली बढ़त देखने को मिल सकती है.
अनुमान के मुताबिक जून तिमाही में आय 59650 करोड़ रुपए हो सकती है, जोकि मार्च तिमाही में 59162 करोड़ रुपए थी. डॉलर आय 719.5 करोड़ रुपए से बढ़कर 725 करोड़ रुपए होने का अनुमान है.
खर्च बढ़ने का असर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
FY24 की पहली तिमाही में TCS के मार्जिन में गिरावट की आशंका है. इसकी वजह कमजोर रेवेन्यू ग्रोथ और सैलरी खर्च बढ़ना है. इसके अलावा प्रोजेक्ट रद्द औ देरी होने से भी आय पर असर दिखेगा. हालांकि, CC आय में 0.4% की बढ़त की उम्मीद है. इसी तरह डॉलर आय में 0.8% की बढ़त संभावना है. कंपनी के BFSI वर्टीकल समेत डील पाइपलाइन के आउटलुक पर फोकस हो सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:51 AM IST