भूषण स्टील के प्लांट से अधिक उत्पादन करेगा टाटा स्टील
36,000 करोड़ रुपये में भूषण के अधिग्रहण के बावजूद टाटा स्टील कलिंगनगर स्थित अपने संयंत्र की क्षमता को बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है.
भूषण स्टील का अधिग्रहण करने के बाद अब टाटा स्टील का लक्ष्य इस वित्त वर्ष के आखिर तक अधिग्रहीत इकाई के उत्पादन को बढ़ाकर 40 लाख टन तक करना है. टाटा स्टील ने दिवाला प्रक्रिया के तहत कर्ज में डूबी भूषण स्टील का अधिग्रहण किया है.
भूषण के ओडिशा स्थित संयंत्र की क्षमता 50 लाख टन की है लेकिन वर्तमान में 35 लाख टन उत्पादन ही हो रहा है. ठोस मांग के कारण मार्च 2019 तक उत्पादन को बढ़ाकर 40 लाख टन करने की दिशा में टाटा स्टील के अधिकार काम कर रहे हैं.
36,000 करोड़ रुपये में भूषण के अधिग्रहण के बावजूद टाटा स्टील कलिंगनगर स्थित अपने संयंत्र की क्षमता को बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है. भूषण के संयंत्र के पास ही स्थित टाटा स्टील के इस संयंत्र की मौजूदा क्षमता 30 लाख टन की है. टाटा स्टील को कलिंगनगर कारखाने को लगाने में करीब एक दशक लग गए थे.
TAGS:
By
PTI
Updated: Sun, Sep 30, 2018
09:17 PM IST
09:17 PM IST
नई दिल्ली