TATA Motors ने फोर्ड इंडिया के साणंद प्लांट का अधिग्रहण किया पूरा, जानिए कितने करोड़ में हुई डील
पिछले साल अगस्त में टाटा मोटर्स ने घोषणा की थी कि उसकी इकाई टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लि. (TPEML) फोर्ड इंडिया के गुजरात के साणंद प्लांट का 725.7 करोड़ रुपए में अधिग्रहण करेगी.
टाटा मोटर्स (TATA Motors) ने अपनी एक सब्सिडिरी के जरिए फोर्ड इंडिया (Ford India) के साणंद प्लांट का अधिग्रहण पूरा कर लिया है. कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
2022 में किया था अधिग्रहण का ऐलान
पिछले साल अगस्त में टाटा मोटर्स ने घोषणा की थी कि उसकी इकाई टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लि. (TPEML) फोर्ड इंडिया के गुजरात के साणंद प्लांट का 725.7 करोड़ रुपए में अधिग्रहण करेगी.
साणंद प्लांट का अधिग्रहण पूरा किया
टाटा मोटर्स ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि अनिवार्य शर्तों को पूरा करने और जरूरी नियामकीय मंजूरियां मिलने के बाद संबंधित पक्षों ने इस सौदे को पूरा कर लिया है. साथ ही TPEML ने साणंद प्लांट का अधिग्रहण कर लिया है.
कर्मचारियों को किया गया ट्रांसफर
TRENDING NOW
इसके अलावा वाहन मैन्युफैक्चरिंग से जुड़े सभी कर्मचारियों को नौकरी की पेशकश की गई है. जिन कर्मचारियों ने TPEML की पेशकश को स्वीकार किया है उन्हें कंपनी में ट्रांसफर कर दिया गया है. वे 10 जनवरी से TPEML के कर्मचारी हो गए हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:03 PM IST