Tata Coffee का टीसीपीएल में होगा मर्जर, टाटा कॉफी के शेयरहोल्डर्स को मिलेंगे TCPL के इतने शेयर
टाटा कॉफी लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक और मुख्य वित्त अधिकारी (CFO) के वेंकटरमणन ने निवेशकों की एक बैठक में विश्लेषकों से कहा, "इस विलय को पूरा होने में 12 से लेकर 14 महीने लगेंगे. इसकी समय सीमा यही है."
टाटा कॉफी का टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के साथ मर्जर 12-14 महीनों में पूरा हो जाएगा. (फोटो: pixabay.com)
टाटा कॉफी का टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के साथ मर्जर 12-14 महीनों में पूरा हो जाएगा. (फोटो: pixabay.com)